सैमसंग ने अपना नया टैबलेट गैलेक्सी टैब ऐक्टिव 4 प्रो लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट Samsung Galaxy Tab Active 4 Pro मिलिट्री लेवल की मजबूती वाला टैबलेट है और MIL-STD-810 सर्टिफिकेट के साथ आता है। सैमसंग का यह टैबलेट IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिसका मतलब है कि डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस है। टैब ऐक्टिव 4 प्रो के साथ इंटिग्रेटेड S Pen भी मिलता है। जानें नए सैमसंग टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Samsung Galaxy Tab Active 4 Pro specifications

गैलेक्सी टैब ऐक्टिव 4 प्रो में 10.1 इंच TFT एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1920 x 1200 पिक्सल है। स्क्रीन, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन ऑफर करती है। यह फोन 6nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इससे पहले Google Play Console लिस्टिंग पर इस टैबलेट को स्नैपड्रैगन 778G मोबाइल प्लैटफॉर्म के साथ देखा गया था।

टैब ऐक्टिव 4 प्रो को 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को पावर देने के लिए 7600mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है। यह टैबलेट No Battery Mode के साथ आता है जिसका मतलब है कि बैटरी ना लगी होने पर इसे किसी पावर सोर्स से कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जा सकता है।

सैमसंग के इस टैबलेट में अपर्चर एफ/1.9 और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस टैबलेट में एक फिजिकल बटन Active Key है जिसे किसी भी ऐप को लॉन्च करने के लिए कॉन्फिगर किया जा सकता है।

गैलेक्सी टैब ऐक्टिव 4 प्रो स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ओएस बेस्ड One UI के साथ आता है। टैबलेट में Knox Security मिलती है और इसे Samsung DeX या स्टैंडअलोन इस्तेमाल किया जा सकता है। जिससे यह टैबलेट एक डेस्कटॉप इंटरफेस की तरह दिखता है। इस टैबलेट में ड्यूल सिम, 5G, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं।

सैमसंग गैलेक्सी टैब 4 ऐक्टिव प्रो की मोटाई 10.2 मिलीमीटर और वजन करीब 675 ग्राम है। फिलहाल डिवाइस की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है। इस टैबलेट को इसी साल बाद में एशिया, लैटिन अमेरिका, नॉर्थ अमेरिका और मिडल ईस्ट मार्केट में लॉन्च किया जाएगा।