Samsung Galaxy Tab A9, Tab A9+ Launched: सैमसंग ने भारत में अपनी अफॉर्डेबल Galaxy Tab A9 Series में दो नए टैबलेट लॉन्च कर दिए हैं। Samsung Galaxy Tab A9 और Tab A9+ कंपनी के नए टैबलेट हैं और इन्हें ऐमजॉन इंडिया पर लिस्ट कर दिया गया है। स्टैंडर्ड गैलेक्सी टैब ए9 को 4G LTE कनेक्टिविटी जबकि टैब ए9+ को 5G सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया गया है। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए9 सीरीज के इन दोनों टैबलेट में 8GB तक रैम व 128GB तक स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानिए Samsung के इन दोनों फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Samsung Galaxy Tab A9, Galaxy Tab A9+ स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए9 में 8.7 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जो (800 x 1340 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। इस टैबलेट में मीडियाटे हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है। टैबलेट को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस टैब में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलता है। डिवाइस को 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ उपलब्ध कराया गया है। टैब ए9 की मोटाई 8mm और वजन 366 ग्राम है।
वहीं बात करें गैलेक्सी टैब ए9+ की तो इस टैबलेट में 11 इंच LCD स्क्रीन दी गई है जो (1920 x 1200 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 fचिपसेट दिया गया है। डिवाइस में 7040mAh की बैटरी मिलती है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है। Tab A9+ में भी 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस इस टैबलेट की मोटाई 6.9mm और वज़न 510 ग्राम है। ऑडियो की बात करें तो Tab A9+ में AKG-ट्यून्ड क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं।
इन दोनों टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए सिम सपोर्ट, वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.3 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों मॉडल को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI के साथ लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy Tab A9 series कीमत
गैलेक्सी टैब ए9 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज (वाई-फाई ओनली) वेरियंट को भारत में 12,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज (वाई-फाई + 4G) वेरियंट को 15,999 रये में उपलब्ध कराया गया है।
वहीं फिलहाल गैलेक्सी टैब ए9 प्लस को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज (वाई-फाई ओनली) और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज (वाई-फाई + 5G) और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज (वाई-फाई ओनली) वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल लिस्टिंग से सिर्फ 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई ओनली वेरियंट की कीमत का पता लगता है। इस वेरियंट का दाम 20,999 रुपये से शुरू होता है।
गौर करने वाली बात है कि गैलेक्सी टैब ए9 सीरीज के रिटेल बॉक्स में ग्राहकों को चार्जर नहीं मिलेगा। दोनों टैबलेट को डार्क ब्लू, ग्रे और सिल्वर कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है। टैब ए9 सीरीज की बिक्री 18 अक्टूबर से शुरू होगी। ग्राहक SBI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए टैब ए9 लेने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। जबकि टैब ए9+ पर 3000 रुपये डिस्काउंट मिल जाएगा।