सैमसंग ने भारत में कम दाम वाले गैलेक्सी ए9 सीरीज के नए टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिए हैं। Samsung Galaxy Tab A9 और Tab A9 Plus कंपनी के नए टैबलेट हैं। एंट्री-लेवल टैब ए9 में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है। यह टैबलेट वाई-फाई और सेल्युलर (LTE) ऑप्शन में मिलता है। वहीं बात करें थोड़े प्रीमियम टैब ए9 प्लस की तो इसमें 11 इंच बड़ी स्क्रीन और ज्यादा पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैग 695 चिपसेट दिया गया है। दोनों टैबलेट 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। किफायती गैलेक्सी टैब ए9 और गैलेक्सी टैब ए9 प्लस टैबलेट हाल ही में भारत में लॉन्च हुए OnePlus Pad Go और Xiaomi Pad 6 को टक्कर देंगे।

Samsung Galaxy Tab A9, Galaxy Tab A9 Plus कीमत

गैलेक्सी टैब ए9 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई ओनली वेरियंट का दाम 12,999 रुपये है। जबकि LTE वेरियंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

वहीं गैलेक्सी टैब ए9 प्लस के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाले वाई-फाई वेरियंट को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले वाई-फाई वेरियंट को 20,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले 5जी वेरियंट को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले LTE वेरियंट को 24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

सैमसंग ने एक प्रेस रिलीज भेजकर जानकारी दी है कि ग्राहक टैब ए9 सीरीज को चुनिंदा बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 3000 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं।

Samsung Galaxy Tab A9, Galaxy Tab A9 Plus फीचर्स

गैलेक्सी टैब ए9 में 8.7 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो (800×1340 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। टैबलेट को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है। यह टैबलेट 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है।

Galaxy Tab A9 Plus में 11 इंच डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में 7040mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

सैमसंग के इन दोनों टैबलेट ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5.1.1 के साथ आता है। इन दोनों डिवाइस को 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ उपलब्ध कराया गया है। इन सैमसंग फोन (Samsung Phone) में 15W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। टैब ए9 और टैब ए9 प्लस को ग्रेफाइट, सिल्वर और नेवी कलर में खरीदा जा सकता है।