Samsung ने अपना टैबलेट Samsung Galaxy Tab A7 Lite लॉन्च किया है। इस टैब में 8.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस टैब में मीडियाटेक हेलियो पी 22 टी प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें कैमरा और 5100 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए7 लाइट को अभी यूरोपीय बाजार में पेश किया गया है और यह एक गैलेक्सी टैब एस 7 प्लस का लाइट वर्जन है। कंपनी ने इस टैब की शुरुआती कीमत ब्रिटेन में GBP 150 (करीब 15,421 रुपये) है, जिसमें वाईफाई वेरियंट मिलेगा। इसमें 3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। हालांकि भारत समेत अन्य मार्केट में इसे कब लॉन्च किया जाएगा, उसकी जानकारी नहीं है। (इसे भी पढ़ेंः सैमसंग गैलेक्सी एम31 को सस्ते में खरीदने का मौका, जानें ऑफर)

Samsung Galaxy Tab A7 Lite के स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Tab A7 Lite में 8.7 इंच का एलसीडी डिस्प्ले जिया गया है, जो एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसका रेजोल्यूशन 1,340 x 800 पिक्सल है। इस टैब में MediaTek Helio P22T प्रोसेसर दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए7 लाइट में 5100 एमएएच की बैटरी दी गई है, 15 वाट के चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें दो वेरियंट 3GB+32GB और 4GB+64GB मौजूद हैं। यह टैब एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें टाइप सी यूएसबी केबल भी है।

Samsung Galaxy Tab A7 Lite का कैमरा सेटअप

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए7 लाइट के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर एक कैमरा दिया गया है, जो 8 मेगापिक्सल के साथ आता है। साथ ही सामने की तरफ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।