Samsung Galaxy Tab A11 Launched: सैमसंग ने भारत में चुपचाप अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy Tab A11 टैबलेट ऑक्टा-कोर चिपसेट, 8.7 इंच बड़ी डिस्प्ले और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स हैं। गैलेक्सी टैब ए11 को 2023 में लॉन्च हुए Galaxy Tab A9 के अपग्रेडेड वेरियंट के तौर पर उपलब्ध कराया गया है। इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल सिंगल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे जैसे फीचर्स हैं। जानें नए सैमसंग स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Samsung Galaxy Tab A11 Price in India

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए11 के वाई-फाई वेरियंट वाले 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी गई है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 17,999 रुपये है।

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया नया टैबलेट, इसमें है 5100mAh बैटरी और 8.7 इंच बड़ी डिस्प्ले

गैलेक्सी टैब ए11 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले सेल्युलर वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह टैब ग्रे और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Tab A11 Price in India
सैमसंग गैलेक्सी टैब ए11 के वाई-फाई वेरियंट वाले 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 12,999 रुपये रखी गई है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 17,999 रुपये है।

Flipkart Big Billion Days 2025 Sale: 60,000 रुपये से कम में कैसे मिल सकता है iPhone 16 Pro? यहां चेक करें डिटेल

गैलेक्सी टैब ए11 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले सेल्युलर वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 20,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह टैब ग्रे और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Tab A11 Specifications

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए11 में 8.7 इंच एचडी+ (800×1,340 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। टैबलेट में 2.2GHz CPU स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलता है। सैमसंग ने ऑफिशियली टैबलेट के प्रोसेसर का खुलासा नहीं किया है।

Galaxy Tab A11 में 8GB रैम व 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में रियर पर 8 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी टैब ए11 में वाई-फाई, 5G, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, बायदू, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं। सैमसंग के इस टैबलेट में डॉल्बी-पावर्ड डुअल स्पीकर्स मौजूद हैं।

सैमसंग गैलेक्सी टैब ए9 और गैलेक्सी टैब ए9+ की तरह सैमसंग गैलेक्सी टैब ए11 में 5100mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस का डाइमेंशन 211.0×124.7×8.0mm और वजन 337 ग्राम है।