Samsung Galaxy S26 Utlra Release Date: सैमसंग गैलेक्सी S26 series को अगले साल यानी 2026 की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। दक्षिण कोरियाई कंपनी अपनी चर्चित फ्लैगशिप सीरीज में तीन मॉडल्स- Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy S26 Ultra लॉन्च करेगी। टेक दिग्गज ने अभी तक गैलेक्सी एस25 सीरीज के अपग्रेडेड स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि नई गैलेक्सी एस26 सीरीज को लॉन्च होने के करीब एक महीने बाद बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जास कता है। बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में अपना नया Exynos 2600 SoC लॉन्च किया है। इसके अलावा एक नई लीक में पता चला है कि आने वाले गैलेक्सी एस26 सीरीज के स्मार्टफोन्स को जनवरी की जगह फरवरी में पेश किया जाएगा।
Samsung Galaxy S26 Series की रिलीज में होगी देरी?
पॉप्युलर टिप्स्टर और सटीक रिकॉर्ड रखने वाले Ice Universe ने X पर पोस्ट किया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस26 सीरीज को फरवरी में होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। फोन की बिक्री मार्च में शुरू होगी। बता दें कि आइस यूनिवर्स लंबे समय से यह दावा कर रहे हैं कि सैमसंग का लॉन्च शेड्यूल यही है। उन्होंने पहले भी कहा था कि रिलीज को ‘पोस्टपोन’ किया गया है।
इससे पहले कोरियाई बिजनेस और फाइनेंस वेबसाइट ChosunBiz ने नंबर में सैमसंग में मौजूद एक सूत्र के हवाले से दावा किया था कि कोरियाई कंपनी जनवरी में ओरिजिनल डेट पर ही नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि Galaxy S25 Series की तरह ही गैलेक्सी एस26 सीरीज की बिक्री फरवरी में शुरू हो जाएगी।
TCS से लेकर Ola Electric तक, भारत की बड़ी टेक कंपनियों ने साल भर में की 9,500 से ज्यादा छंटनियां
आखिर कब लॉन्च होगा Samsung Galaxy S26?
अभी तक आने वाले सैमसंग गैलेक्सी एस26 की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन सैमसंग के लिए अपने फोन्स को फरवरी में रिलीज करना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले Galaxy S23 और Galaxy S22 हैंडसेट्स को भी क्रमशः फरवरी 2023 और फरवरी 2022 में रिलीज किया गया था। Galaxy S20 को फरवरी 2020 में लॉन्च किया गया था और इसकी बिक्री मार्च में शुरू हुई थी। Galaxy S10 के साथ भी ऐसा ही हुआ था।
गौर करने वाली बात है कि अभी तक आए Galaxy S Series के सभी फोन्स को लॉन्च के करीब दो हफ्ते बाद खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया। इसलिए अगर Ice Universe का दावा सही साबित होता है तो Galaxy S26 series को Galaxy Unpacked में फरवरी के आखिर में लॉन्च किया जाएगा। और मार्च में फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी।
Samsung Galaxy S26 की रिलीज में क्यों हो रही देरी?
ऐसा लग रहा है कि गैलेक्सी एस26 की रिलीज में होने वाली देरी स्मार्टफोन लॉन्च की तारीख को शिफ्ट करने की सामान्य प्रक्रिया है। सैमसंग ने पहले भी फरवरी में Galaxy S फोन्स लॉन्च किए हैं। इससे पहले आईं रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया था कि सैमसंग ने Galaxy S26 Edge के लॉन्च का प्लान कैंसिल कर दिया है। और इसकी जगह कंपनी Galaxy S26 Plus लॉन्च करेगी और देरी का एक कारण यह भी हो सकता है।
इससे पहले नवंबर में Android Headlines और टिप्स्टर OnLeaks ने Galaxy A26 Plus की CAD इमेज पोस्ट की थीं। इनसे आने फोन की डिजाइन से जुड़ी जानकारी लीक हुई थी। गैलेक्सी एस26 प्लस 7.35mm मोटाई के साथ आएगा। Galaxy S25 Plus की मोटाई 7.3mm है जबकि Galaxy S25 Edge की मोटाई 5.8mm है।
