Samsung Galaxy S25 Vs iPhone 16: सैमसंग ने हाल ही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एस25 लॉन्च किया है। सैमसंग के इस नए पॉकेट-साइज़्ड स्मार्टफोन्स में लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन कंपनी का नया फोन देखने में पिछले Galaxy S24 जैसा है। लेकिन हार्डवेयर के मामले में इसमें काफी बदलाव किए गए हैं।
वहीं बात करें Apple iPhone 16 की तो यह स्टैंडर्ड गैलेक्सी एस25 की तुलना में काफी सस्ता है। लेकिन इसमें पिछली जेनरेशन की तुलना में डिजाइन और हार्डवेयर अपग्रेड हैं। अगर आप सैमसंग गैलेक्सी एस25 और आईफोन 16 स्मार्टफोन्स खरीदने को लेकर कन्फ्यूज हैं तो आज हम आपको बता रहे हैं इन दोनों प्रीमियम हैंडसेट की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Upcoming Smartphones: धूम मचाने आ रहे ये 5 पावरफुल स्मार्टफोन्स, किफायती दाम में जबरदस्त फीचर्स
Galaxy S25 vs iPhone 16 Design
गैलेक्सी एस25 और iPhone 16 में ऐल्युमिनियम फ्रेम व घुमावदार किनारे दिए गए हैं। दोनों फोन्स में ग्लास बैक पैनल और फ्लैट डिस्प्ले दी गई है। लेकिन Galaxy S25 में आगे की तरफ पंच-होल डिस्प्ले मिलती है जिसके चलते सैमसंग फोन, आईफोन 16 में दिए गए बड़े डायनमिक आइलैंड की तुलना में ज्यादा बेहतर दिखता है।
लेकिन बात करें बटन की तो इन दोनों फोन्स में फर्क है। Galaxy S25 में दांयी तरफ तीन बटन दिए गए हैं जबकि iPhone 16 में Camera Control और Action Button मिलते हैं।
गैलेक्सी एस25 और आईफोन 16 में कैमरा लेंस वर्टिकली दिए गए हैं। लेकिन सैमसंग के लेटेस्ट फोन में आईफोन के दो लेंस की तुलना में रियर पर तीन कैमरा मिलते हैं।
बाजार में आने वाले अधिकतर मॉडर्न फ्लैगशिप फोन्स की तरह ये दोनों डिवाइसेज भी IP68 रेटिंग के साथ आते हैं और आप नुकसान की चिंता किए बगैर इन फोन्स को स्विमिंग, वॉकिंग करते वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं।
Galaxy S25 vs iPhone 16 Display
गैलेक्सी एस25 में 6.2 इंच 120 हर्ट्ज़ LTPO AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसके प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। जबकि iPhone 16 में 6.1 इंच स्क्रीन है जो 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन में Ceramic Shield Glass प्रोटेक्शन है।
वीडियो देखने और गेम खेलने के लिए दोनों ही फोन्स की स्क्रीन शानदार हैं। लेकिन अगर आप उन यूजर्स में से हैं जो फोन पर रीडिंग के साथ-साथ सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हैं तो हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन के साथ आने वाला गैलेक्सी एस25 आपको पसंद आ सकता है।
Galaxy S25 vs iPhone 16 Performance, software
गैलेक्सी एस25 स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite for Galaxy प्रोसेसर दिया गया है। जबकि iPhone 16 में ऐप्पल का इन-हाउस A18 चिपसेट दिया गया है। कागजों पर देखें तो स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट, ऐप्पल के ए18 प्रोसेसर से ज्यादा फास्ट है। लेकिन ऐप्पल का सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन इतना अच्छा है कि इन दोनों चिपसेट के बीच आपको कोई फर्क महसूस नहीं होगा।
इन दोनों ही फोन्स में फ्लैगशिप चिपसेट दिए गए हैं, इसलिए इन फोन्स में आप पॉप्युलर ऐप्स और गेम्स बिना कोई दिक्कत यूज कर सकते हैं। दोनों ही फोन्स में 512 जीबी तक स्टोरेज मिलती है जो 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। Galaxy S25 में स्टैंडर्ड आईफोन 16 की तुलना में बड़ी बैटरी दी गई है। सैमसंग का फोन 4000mAh बड़ी बैटरी के साथ आता है।
Galaxy S25 को ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड One UI 7 के साथ लॉन्च किया गया है और इसमें कई सारे AI फीचर्स हैं। वहीं Apple iPhone 16 स्मार्टफोन iOS 18 के साथ आता है और इसमें कंपनी के AI फीचर सूट Apple Intelligence दिया गया है।
Galaxy S25 vs iPhone 16 Camera
दोनों डिवाइसेज में एक सबसे बड़ा फर्क है कि Galaxy S25 स्मार्टफोन टेलिफोटो सेंसर के साथ आता है और आईफोन 16 में यह लेंस नहीं दिया गया है।
Galaxy S25 स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और 10 मेगपिक्सल टेलिफोटो लेंस है जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है। वहीं iPhone 16 में 48MP प्राइमरी रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
दिन की बढ़िया रोशनी के अलावा कम रोशनी में भी इन दोनों ही डिवाइसेज से शानदार क्वॉलिटी की फोटो क्लिक की जा सकती हैं। लेकिन वीडियो की बात हो तो iPhone 16 बाजी मार लेता है।
अगर टेलिफोटो लेंस के लिहाज से देखें तो Galaxy S25 क्लियर विनर है। लेकिन अगर आपको खूब वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो Apple iPhone 16 एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।
Samsung Galaxy S25 vs Apple iPhone 16: कौन सा फोन खरीदें?
गैलेक्सी एस25 में क्वालकॉम का सबसे फास्ट मोबाइल चिपसेट दिया या है। इसमें एक बढ़िया कैमरे के साथ कई AI फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन अगर आप ऐप्पल के ईकोसिस्टम का हिस्सा हैं तो Apple Intelligence के साथ आने वाला iPhone 16 बढ़िया ऑप्शन है।
हालांकि, जिन लोगों को iOS पर स्विच करने में दिक्कत नहीं है और टेलिफोटो लेंस ना होने से फर्क नहीं पड़ता। ऐसे लोग आईफोन एक्सपीरियंस के लिए Apple iPhone 16 खरीद सकते हैं क्योंकि इसकी कीमत गैलेक्सी एस25 से करीब 5000 रुपये कम है।
वहीं Samsung Galaxy S25 की कीमत 80,999 रुपये से शुरु होती है। जबकि iPhone 16 को 71,900 रुपये तक की प्रभावी कीमत पर लिया जा सकता है।