Samsung Galaxy S25 Ultra Price Cut: सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 Ultra पर शानदार लिमिटेड-पीरियड ऑफर का ऐलान किया है। 1,29,999 रुपये में लॉन्च हुए गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन को 1,17,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। बता दें कि गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा पर का यह स्पेशल प्राइस, 12000 रुपये के इंस्टेंट कैशबैक के साथ है।
Samsung Galaxy S25 Ultra Offer Price
ग्राहकों के लिए इस डील को और बेहतर बनाने के लिए Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन को 24 महीन की नो-कॉस्ट EMI पर उपलब्ध कराया गया है। जो ग्राहक एकमुश्त पैसा खर्च ना कर हर महीने एक छोटी EMI पर फोन लेना चाहते हैं, वे 3278 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI पर हैंडसेट खरीद सकते हैं।
स्मार्टफोन निर्माता ने एक बयान में कहा, ‘इन स्पेशल ऑफर्स के साथ ग्राहकों को सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S25 Ultra को एक्सपीरिंयस करने का शानदार मौका है।’
Samsung Galaxy S25 Ultra specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन कंपनी का अब तक का सबसे बेहतर डिजाइन, फंक्शन, परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट में 6.9 इंच QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में Vision Booster और Adaptive Color Tone जैसे फीचर्स मिलते हैं जिससे व्यूइंग क्वॉलिटी ज्यादा विविड और विजुअल्स असल जैसे लगते हैं।
सैमसंग के इस फोन का डाइमेंशन 77.6 x 162.8 x 8.2mm और वजन 218 ग्राम है। S25 Ultra स्मार्टफोन में स्लीक डिजाइन के साथ-साथ ड्यूरेबिलिटी भी मिलती है। IP68 सर्टिफिकेट के साथ आने वाला यह सैमसंग स्मार्टफोन को पानी और धूल से नुकसान नहीं पहुंचता है।
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite Mobile प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 12GB तक रैम ऑप्शन है। स्टोरेज के लिए फोन में 256GB, 512GB और 1TB का विकल्प मिलता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Samsung की One UI 7 के साथ आता है। कंपनी ने फोन में 7 साल तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट और सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया है। इस हैंडसेट में 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा स्मार्टफोन में कटिंग-एज कैमरा सिस्टम मिलता है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 200MP प्राइमरी, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और OIS व 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP टेलिफोटो लेंस और 3x ऑप्टिकल ज़ूम व OIS के साथ 10MP टेलिफोटो कैमरा लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस में Audio Eraser फीचर भी मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए Galaxy S25 Ultra में 5G, LTR, वाई-फाई 7, वाई-फाई डायरेक्ट और Bluetooth 5.4 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।