Samsung Galaxy S25 FE Launched: सैमसंग ने आज अपने लेटेस्ट Galaxy Event में नया गैलेक्सी एस25 एफई स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया। सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई कंपनी का नया हैंडसेट है और इसमें सैमसंग का Exynos 2400 चिपसेट दिया गया है। नए Samsung Galaxy S25 FE में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिए गए हैं। इस फोन में 7 साल तक ऐंड्रॉयड व सिक्यॉरिटी अपग्रेड का वादा है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जानें नए Samsung Smartphone की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Samsung Galaxy S25 FE Price
सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 650 डॉलर (करीब 57,300 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 710 डॉलर (करीब 62,570 रुपये) में लॉन्च किया गया है। यह फोन आइसीब्लू, जेटब्लैक, नेवी और व्हाइट कलर में आता है। यह फोन अमेरिका में कंपनी की वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है। जल्द ही फोन की भारत में कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी दी जा सकती है।
Samsung Galaxy S25 FE Features
सैमसंग गैलेक्सी एस25 एफई स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ डायनमिक AMOLED 2X स्क्रीन दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। डिस्प्ले Vision Booster सपोर्ट करती है और इसमें Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में 8GB रैम व Exynos 2400 चिपसेट मौजूद है।
Samsung Galaxy S25 FE में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड One UI 8 के साथ आता है। डिवाइस में 7 साल तक OS और सिक्यॉरिटी अपग्रेड मिलने का वादा है। हैंडसेट 6 महीने के फ्री Google AI Pro के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में गूगल का Circle to Search, Gemini Live और दूसरे AI फीचर्स दिए गए हैं।
कैमरे की बात करें तो Galaxy S25 FE में 50 मेगापिक्सल वाइड-एंगल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस भी है। कैमरा 30fps पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी है। डिवाइस में Generative Edit जैसे AI-पावर्ड एडिटिंग टूल्स का सपोर्ट मिलता है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4900mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह हैंडसेट डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है। फोन की मोटाई 7.4mm और वजन 190 ग्राम है।