Samsung Galaxy S24 vs Galaxy S23: सैमसंग ने अपनी फ्लैगशिप Galaxy S24 Series के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं। मोस्ट-अवेटेड सीरीज में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन पेश किए हैं। Samsung के नए फोन पिछले साल लॉन्च हुई Galaxy S23 Series के अपग्रेड वेरियंट हैं। हम आपको बताते हैं नया गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन 2023 में लॉन्च हुए गैलेक्सी एस23 की तुलना में कितना अलग है। जानें कीमत व फीचर्स की हर डिटेल…
Samsung Galaxy S24 vs Galaxy S23 कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एस24 के दाम में पिछले गैलेक्सी एस23 की तुलना में 5000 रुपये का इजाफा किया गया है। गैलेक्सी एस23 की शुरुआती कीमत अभी 74,999 रुपये जबकि गैलेक्सी एस24 की शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। बता दें कि बैंक ऑफर्स और अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ इन दोनों फोन को और कम दाम पर खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy S24 vs Galaxy S23 डिजाइन और डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन में 6.1 इंच फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है। जबकि गैलेक्सी एस24 में 6,2 इंच डिस्प्ले मिलती है। एस24 में 1 से 120 हर्ट्ज़ के बीच वेरिएबल रिफ्रेश रेट दिया गया है। जबकि गैलेक्सी एस23 में यह 48-120 हर्ट्ज़ के बीच सीमित था। गैलेक्सी एस24 में ब्राइट डिस्प्ले दी गई है जो 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। दोनों स्मार्टफोन में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है।
गैलेक्सी एस23 की तरह ही गैलेक्स एस24 में मेटल फ्रेम और ग्लास सैंडविच डिजाइन दी गई है। हालांकि, नया फोन ज्यादा ड्यूरेबल ‘आर्मर ऐल्युमिनियम फ्रेम’ से बनाया गया है और यह लाइटवेट भी है। एस23 और एस24 स्मार्टफोन वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग के साथ आते हैं।
Samsung Galaxy S24 vs Galaxy S23 प्रोसेसिंग और परफॉर्मेंस
गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 2400 डेका-कोर प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 256/512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वहीं गैलेक्सी एस23 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। बता दें कि सैमसंग ने इस बार सिर्फ गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया है।
हालांकि, नई चिप की बात करें तो गैलेक्सी एस24 में कई सारे AI फीचर्स मिलेंगे। इस फोन को लाइव कॉल ट्रांसलेशन व ट्रांसक्रिप्शन, AI-सपोर्टेड फोटो और वीडियो एडिटिंग, सर्कल टू सर्च (Circle to Search) जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर अपडटे के जरिए कुछ फीचर्स जोड़े जाएंगे।
Samsung Galaxy S24 vs Galaxy S23 कैमरा
सैमसंग के इन दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। इन हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 50MP वाइड-एंगल लेंस और 10 मेगापिक्सल 3x टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। एस24 में दिए गए सेल्फी कैमरा को अपग्रेड किया गया है और इसमें 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। Galaxy S24 स्मार्टफोन में पिछले एस23 की तुलना में ज्यादा सॉफ्टवेयर-बेस्ड कैमरा फीचर्स मिलेंगे।
Samsung Galaxy S24 vs Galaxy S23 बैटरी
दोनों डिवाइसेज की बैटरी में भी फर्क है। गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है जबकि गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन में 3900mAh की बैटरी मिलती है। इन दोनों फोन में 45W फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
