Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max: सैमसंग ने हाल ही में अपनी फ्लैगशिप Galaxy S24 Ultra Series लॉन्च की है। इस सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra है। इस हैंडसेट में कंपनी ने कई सारे नए हार्डवेयर अपग्रेड किए हैं। इसके अलावा दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह हैंडसेट जेनरेटिव AI और Galaxy AI फीचर्स के साथ आता है। यानी फोन में आपको बहुत सारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स का मजा मिलेगा।
गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में क्वालकॉम का सबसे फास्ट चिपसेट, गोरिल्ला ग्लास, सैमसंग की अब तक की सबसे ब्राइट डिस्प्ले, बेहतक फ्रंट कैमरा सेंसर जैसे स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं। बाजार में सैमसंग के इस लेटेस्ट फोन को पहले से उपलब्ध Vivo X100 Pro, iQOO 12, Pixel 8 Pro औौर iPhone 15 Pro Max से कड़ी टक्कर मिलेगी। करते हैं आईफोन 15 प्रो मैक्स और गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के फीचर्स और कीमत की तुलना।
Samsung Galaxy S24 Ultra, iPhone 15 Pro Max compared
- आईफोन 15 प्रो मैक्स को बनाने में ऐप्पल ने टाइटेनियम अलॉय फ्रेम का इस्तेमाल किया है। यही वजह है कि ऐप्पल आईफोन 14 प्रो मैक्स (240 ग्राम) की तुलना में इसका वजन 221 ग्राम है। सैमसंग ने भी गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया है। लेकिन इसका वजन पिछले एस23 अल्ट्रा जितना ही है। सैमसंग का फोन ऐप्पल की तुलना में 10 ग्राम भारी है। दोनों लेटेस्ट डिवाइसेज में पैकिंग के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में Armor वर्जन दिया गया है।
- आईफोन 15 प्रो मैक्स और सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले पैनल दिया गया है। एस24 अल्ट्रा में थोड़ी सी बड़ी स्क्रीन दी गई है जो हाई रेजॉलूशन ऑफर करती है। एस24 अल्ट्रा में 6.7 इंच 1.2K रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 2600 निट्स की ब्राइटनेस ऑफर करती है। वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स में डॉल्बी विजन कॉन्टेन्ट प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है। एस 24 अल्ट्रा में HDR10 सपोर्ट मिलता है।
- आईफोन 15 प्रो मैक्स में ऐप्पल का 3-nanometre 6-core A17 Pro प्रोसेसर दिया गाय है। इस फोन में 8GB रैम डिफॉल्ट मिलती है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में क्वालकॉम का 4-nanometre 8-core Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग के फोन में 12 जीबी तक रैम का विकल्प दिया गया है।
- सैमसंग का कहना है कि लेटेस्ट गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे। वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स में 5 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेगा। बता दें कि ऐप्पल आमतौर पर इस तरह की जानकारी ऑफिशल नहीं करती है।
- फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ1.7 के साथ 200 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/3.4 5x टेलिफोटो ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल, अपर्चर एफ/2.4 3x टेलिफोटो के साथ 10 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर हैं। वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। डिवाइस में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.8 5x टेलिफोटो के साथ 12 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल के तीन सेंसर हैं। इन दोनों डिवाइसेज में सभी कैमरे के बीच स्विच करने का ऑप्शन मिला है। रियलटाइम में 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलता है।
- दोनों डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। लेकिन ऐप्पल के सेंसर में ज्यादा वाइड अपर्चर एफ/1.9 लेंस दिया गया है। दोनों फोन से 60fps पर 4K तक रिकॉर्डिंग संभव है।
- Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं iPhone 15 Pro Max में 4100mAh की छोटी बैटरी मिलती है।
- आईफोन 15 प्रो मैक्स स्मार्टफोन Qi2 वायरलेस चार्जिंग जबकि एस24 अल्ट्रा Qi1 चार्जिंग सपोर्ट करता है।
- गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में यूएसबी टाइप सी जेन यूएसबी 3.2 Gen 1 पोर्ट जबकि iPhone 15 Pro Max में ज्यादा फास्ट Gen 2 वर्जन दिया गया है।
- सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,29,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,39,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट 1,59,999 रुपये में आता है। वहीं iPhone 15 Pro Max के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,59,999 रुपये है। जबकि 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,79,999 रुपये में और 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट 1,99,999 रुपये में आता है।