Samsung Galaxy S24 Ultra biggest discount rs 30645: सैमसंग ने हाल ही में अपनी नई गैलेक्सी एस25 सीरीज भारत में लॉन्च की है। Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद अब दक्षिण कोरियाई कंपनी के Galaxy S24 Ultra को 30,645 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है। जी हां, सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 99,354 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि सैमसंग के इस फोन पर ऑफर थर्ड-पार्टी रिटेल के जरिए मिल रहा है। खास बात है कि इस ऑफर के साथ किसी तरह की कोई शर्त नहीं है।

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज टाइटनियम ग्रे वेरियंट को फिलहाल ऐमजॉन इंडिया पर 99,354 रुपये में लिस्ट किया गया है। ब्लैक और वॉयलेट कलर ऑप्शन को भारी डिस्काउंट के बाद 1 लाख रुपये में लिया जा सकता है।

मात्र 6000 रुपये में लॉन्च हुआ इंडियन कंपनी का स्मार्टफोन, इसमें है 5000mAh बैटरी और डुअल रियर कैमरा

वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले Galaxy S24 Ultra को Samsung Online स्टोर पर 1,29,999 रुपये में लिया जा सकता है। बता दें कि नई गैलेक्सी एस25 सीरीज की बिक्री देश में 4 फरवरी से शुरु होगी।

DeepSeek-V3 क्या है? चीन के AI मॉडल से दुनियाभर में हड़कंप, खतरे में OpenAI, Meta और Google

बता दें कि गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा को डिस्काउंट पर खरीदने के लिए बहुत सारे लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में थोड़ी बड़ी स्क्रीन दी गई है जो हाई रेजॉलूशन ऑफर करती है। एस24 अल्ट्रा में 6.7 इंच 1.2K रेजॉलूशन डिस्प्ले दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में क्वालकॉम का 4-nanometre 8-core Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 12 जीबी तक रैम का विकल्प दिया गया है।

सैमसंग का कहना है कि लेटेस्ट गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 7 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ1.7 के साथ 200 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/3.4 5x टेलिफोटो ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल, अपर्चर एफ/2.4 3x टेलिफोटो के साथ 10 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर हैं। डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में यूएसबी टाइप सी जेन यूएसबी 3.2 Gen 1 पोर्ट मिलता है।