Samsung Galaxy S24 Launch Live Streaming: एक बार फिर वो समय आ गया है जब सैमसंग अपने Unpacked 2024 इवेंट में नए गैलेक्सी एस24 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। Samsung Galaxy S24 Series को आज (17 जनवरी 2024) रात कैलिफोर्निया के सैन जोस में होने वाले इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी द्वारा अपने नए फ्लैगशिप एस सीरीज स्मार्टफोन में नए और बेहतर फीचर्स देने की उम्मीद है। Galaxy S24 Series की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इस इवेंट को लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा। आपको बताते हैं आप कैसे और कब इवेंट को लाइव देख सकते हैं।
कब है इवेंट?
Samsung Galaxy Unpacked इवेंट इस बार 17 जनवरी यानी आज होना है। इवेंट की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे से होगी। जैसा कि हमने बताया, इवेंट को कैलिफोर्निया के सैन जोस में आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि ऐप्पल का हेडक्वार्टर इसी जगह है। सैमसंग ने चुनिंदा मीडिया पब्लिकेशन और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को फिजकल इवेंट अटेंड करने के लिए इनवाइट किया है। सैमसंग का यह इवेंट हर बार की तरह लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।
कैसे देखें लाइव इवेंट?
सैमसंग के यूट्यूब चैनल पर इवेंट को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी लाइव स्ट्रीम होने की उम्मीद है।
Galaxy S24 Series में क्या-कुछ होगा खास?
सैमसंग अनपैक्ड 2024 में गैलेक्सी एस सीरीज के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस इवेंट में मौजूदा Galaxy S23 Series के अपग्रेडेड Galaxy S24 Series फोन लॉन्च हो सकते हैं। इस सीरीज में स्टैंडर्ड Galaxy S24, Galaxy S24+ और टॉप-एंड Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन्स पेश किए जाने की उम्मीद है। इन फोन में बेहतर डिस्प्ले, कैमरा और फ्लैगशिप प्रोसेसर दिए जाएंगे। लेकिन सबसे बड़ी खासियत इन फोन में मिलने वाले AI Features हैं।
आज आयोजित होने वाले इवेंट में सैमसंग द्वारा AI से जुड़े कई बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। सैमसंग इवेंट में इस बात पर जोर देगी कि AI किस तरह स्मार्टफोन्स को और बेहतर बना सकती है। अगर आप गैलेक्सी एस24 को लेकर उत्सुक हैं तो आप सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिवाइस को प्री-रिजर्व कर सकते हैं।