Samsung Galaxy S24, Galaxy S24 Plus, Galaxy S24 Ultra Price in india: सैमसंग ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर गैलेक्सी एस24 सीरीज (Galaxy S24 Series) के नए स्मार्टफोन की भारत में कीमत का खुलासा कर दिया। गैलेक्सी एस24 के 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत भारत में 79,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,59,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने पुष्टि कर दी है। भारत में बिकने वाले गैलेक्सी एस24 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स को नोएडा स्थित फैक्ट्री में ही मैन्युफैक्चर किया जाएगा।

Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra स्मार्टफोन आज रात 10 बजे से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। जबकि इनकी बिक्री देशभर में 31 जनवरी से शुरू हो जाएगी। जानें सैमसंग के तीनों नए स्मार्टफोन के सारे फीचर्स

Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+, Galaxy S24 Ultra Offers

HDFC कार्ड यूजर्स सैमसंग के इन नए फोन्स को खरीदने पर 5000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट पा सकते हैं। जबकि चुनिंदा पुराने स्मार्टफोन की खरीद पर 12,000 रुपये तक बोनस ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा Samsung Finance+ के साथ हैंडसेट को 11 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। कंपनी 256 जीबी से 512 जीबी फ्री स्टोरेज अपग्रेड ऑफर कर रही है। जिससे गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,17,999 रुपये रह जाता है। जबकि एस24+ की कीमत 87,999 रुपये पर आ जाती है।

गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा और गैलेक्सी एस24+ की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को कंपनी 22,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। इसके अलावा आज (18 जनवरी) दोपहर 12 बजे Samsung Live इवेंट के दौरान गैलेक्सी एस24 सीरीज को प्री-बुक करने पर ग्राहकों को 4,999 रुपये की कीमत वाला वायरलेस चार्जर डुओ (Wireless Charger Duo) भी मुफ्त मिलेगा।

Samsung Galaxy S24 Price

सैमसंग गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। जबकि 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 89,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy S24+ Price

सैमसंग गैलेक्सी एस24+ के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की MRP 99,999 रुपये है। जबकि इसका इफेक्टिव प्राइस 86,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,09,999 रुपये की MRP की जगह 87,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Price

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,29,999 रुपये की जगह 1,16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,39,999 रुपये MRP की जगह 1,17,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। जबकि 12 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।