Deal of The Day, Samsung Galaxy S24 Price cut: सैमसंग गैलेक्सी S24 स्मार्टफोन को जनवरी 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था। Galaxy S24+ और Galaxy S24+ Ultra को भी गैलेक्सी एस24 के साथ पेश किया गया था। सैमसंग के इन फोन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इससे पहले इसी महीने दक्षिण कोरियाई कंपनी ने नए Galaxy S25 स्मार्टफोन को पेश किया है। नई सीरीज के लॉन्च होने के बाद Galaxy S24 की कीमत भारत में कम कर दी गई है और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर फोन की कीमतें अपडेट हो गई हैं।
Samsung Galaxy S24 Price
सैमसंग गैलेक्सी एस24 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को 74,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 79,999 रुपये व 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 89,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था।
बता दें कि Samsung Galaxy S25 मॉडल के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 64,999 रुपये है। वहीं 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को कंपनी की साइट पर क्रमशः 70,999 रुपये और 82,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।
इसके अलावा, सैमसंग इस फोन को HDFC क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदने पर 10,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है। यानी गैलेक्सी एस24 को 54,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर लिया जा सकता है। कंपनी चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दे रही है। फोन पर 10,000 रुपये तक अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी है।
महाकुंभ जाने के लिए नहीं मिल रहा ट्रेन टिकट? इन आसान तरीकों से पक्की करें अपनी सीट
ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर सैमसंग गैलेक्सी एस24 हैंडसेट, आधिकारिक सैमसंग वेबसाइट की तुलना में ज्यादा कम कीमत पर लिस्ट है। 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन को यहां 55,500 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 69,499 रुपये में लिस्ट किया गया है।
Samsung Galaxy S24 Features
सैमसंग गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन में 8GB रैम दी गई है। हैंडसेट के बेस वेरियंट में 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। डिवाइस में 6.2 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। फोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 10 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है।
सैमसंग के इस फोन में पावर देने के लिए 4000mAh बड़ी बैटरी दी गई है। हैंडसेट में Exynos 2400 प्रोसेसर मिलता है।
Samsung Galaxy S25 Price
सैमसंग गैलेक्सी एस25 के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 80,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 92,999 रुपये में आता है। Samsung Galaxy S25+ हैंडसेट की कीमत 99,999 रुपये और 1,11,999 रुपये रखी गई है। वहीं अल्ट्रा वेरियंट के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,65,999 रुपये में और 512 जीबी वेरियंट को 1,41,999 रुपये में पेश किया गया है। जबकि गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम व 1TB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,65,999 रुपये है।