Samsung Galaxy S24, S24+, S24 Ultra Launched: सैमसंग ने आखिरकार Unpacked 2024 इवेंट में अपनी नई फ्लैगशिप सीरीज से पर्दा उठा दिया। Samsung Galaxy S24 Series में कंपनी ने तीन नए फोन पेश किए हैं। Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra कंपनी के नए स्मार्टफोन हैं। तीनों नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को Galaxy AI के साथ लॉन्च किया गया है। इन डिवाइसेज में स्मार्ट AI फीचर्स जैसे Note Assist, Circle to Search और Live Translate आदि मिलेंगे। गैलेक्सी एस24 सीरीज सीरीज को ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OneUI 6.1 स्किन, डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं इन तीनों फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में…
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+, Galaxy S24 Ultra price
गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा वेरियंट के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,299 डॉलर (करीब 98,300 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियटं को 1,419 डॉलर (करीब 1,18,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज ऑप्शन को 1,659 डॉलर (करीब 1,38,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।
वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस24+ के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 डॉलर (करीब 81,000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,119 युआ (करीब 93,100 रुपये) में आता है।
जबकि स्टैंडर्ड गैलेक्सी एस24 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 799 डॉलर (करीब 65,500 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 849 डॉलर (करीब 70, 600 रुपये) है।
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+, Galaxy S24 Ultra उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी एस24 और एस24+ को एम्बर यलो, कोबाल्ट वॉयलेट, मार्बल ग्रे और ऑनिक्स ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है। वहीं गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन को टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम वॉयलेट और टाइटेनियम यलो कलर में खरीदा जा सकता है। तीनों फोन पहले से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। गैलेक्सी एस24 सीरीज की बिक्री चुनिंदा बाजारों में 31 जनवरी से शुरू होगी।
Samsung Galaxy S24 Ultra specifications
सबसे पहले बात प्रीमियम गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन की। नया गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा समार्टफोन में 6.8 इंच Edge QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 1- 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला Armor मिलता है। इस फोन को टाइटेनियम बॉडी के साथ पेश किया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट का कस्टम वर्जन मिलता है। स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OneUI 6.1 के साथ आता है।
गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है। इसके अलावा फोन में अपर्चर एफ/2.2 और 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर है जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम और OIS सपोर्ट के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 और 80-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra में 45W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है जो Fast Wireless Charging 2.0 सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 30 मिनट में 65 फीसदी चार्ज हो जाएगी। हैंडसेट Wireless PowerShare सपोर्ट करता है। डिवाइस का डाइमेंशन 79×162.3×8.6mm और वजन 232 ग्राम है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। डिवाइस S Pen Stylus सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24+ specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस24 में 6.2 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। जबकि एस24+ में 6.7 इंच बड़ी डिस्प्ले मिलती है। दोनों फोन में Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन मिलती है। स्क्रीन 1-120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और Vision Booster सपोर्ट करती है। गैलेक्सी एस24 और गैलेक्सी एस24+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen Mobile प्लेटफॉर्म दिया गया है। डिवाइस में एक्सीनॉस 2400 प्रोसेसर मौजूद है। स्टैंडर्ड वेरियंट में 8 जीबी जबकि प्लस वेरियंट में 12 जीबी रैम ऑप्शन मिलता है।
कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी एस24 और एस24+ मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इन दोनों फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल वाइड, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन डिवाइसेज में सैमसंग ने अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी एस24 और एस24+ में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई डायरेक्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ये फोन IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग, Samsun Knox Security जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। गैलेक्सी एस24 में 25W वायर्ड, 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है। जबकि गैलेक्सी एस24+ में 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4900mAh की बैटरी मिलती है। गैलेक्सी एस24 का डाइमेंशन 70.6x147x7.6mm और वजन 168 ग्राम है। जबकि Galaxy S24+ का डाइमेंशन 75.9×158.5×7.7mm और वजन 197 ग्राम है।