Samsung Galaxy S24 FE Launched: सैमसंग ने भारत में अपनी फ्लैगशिप Galaxy S24 सीरीज का Fan Edition लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy S24 FE कंपनी का नया फोन है। दक्षिण कोरियाी कंपनी ने गैलेक्सी एस24 एफई में Exynos 2400e चिपसेट, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 10MP सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स दिए हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस24 एफई स्मार्टफोन में Galaxy AI फीचर्स जैसे Circle to Search और Live Translate मिलते हैं। जानें गैलेक्सी एस24 एफई की कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…
Samsung Galaxy S24 FE की उपलब्धता की जानकारी सैमसंग ने दे दी है लेकिन कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है। गैलेक्सी एस24 एफई स्मार्टफोन 3 अक्टूबर से भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन 8GB रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में आता है। फोन को ब्लू, ग्रेफाइट, ग्रे, मिंट और यलो कलर में उपलब्ध कराया गया है।
Samsung Galaxy S24 FE Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OneUI 6.1 के साथ आता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। सैमसंग के इस फोन में
4nm deca-core Exynos 2400e चिपसेट दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो Samsung Galaxy S24 FE में 50MP प्राइमरी सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है। फोन में 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजद है।
सैमसंग गैलेक्सी एस24 एफई को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में IP68 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.0 x 77.3 x 8.0mm और वजन 213 ग्राम है।
Samsung Galaxy S24 FE में भी गैलेक्सी एस24 सीरीज फोन्स की तरह Galaxy AI फीचर्स मिलते हैं। यानी यूजर्स को इस डिवाइस में भी गूगल के Circle to Search, Live Translate, Note Assist, Interpreter mode और Composer जैसे फीचर्स मिलेंगे।