Samsung Galaxy S23 Ultra Price cut: अगर आप सैमसंग के सबसे महंगे Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन को खरीदने के लिए किसी बढ़िया डील के इंतजार में हैं तो बढ़िया मौका है। सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन को अब तक के सबसे बड़े डिस्काउंट पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। Flipkart पर गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के बेस वेरियंट को 99,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। डील व डिस्काउंट के साथ यूजर्स इस फोन को 25,000 रुपये की छूट के साथ 74,999 रुपये में ले सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस स्मार्टफोन पर मिल रही डील के बारे में…

Samsung Galaxy S23 Ultra Price cut

गौर करने वाली बात है कि गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट पर ही ऑफर है। इसके अलावा यह ऑफर चुनिंदा पिन कोड तक ही सीमित है। ऐमजॉन पर इस हैंडसेट को 95,000 रुपये में लिस्ट किया गया है।

याद दिला दें कि सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी एस23 सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन्स-Galaxy S23 और Galaxy S23+ के दाम में 10,000 रुपये की कटौती का ऐलान किया था।

सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा स्मार्टफोन को 23 फरवरी 2023 को 1,24,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वर्सेटलाइल कैमरा सेटअप के साथ आने वाले यह सबसे पावरफुल ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में से एक है। इस हैंडसेट में प्रीमियम बिल्ड क्वॉलिटी के साथ कई दूसरे फीचर्स मिलते हैं। Samsung Galaxy S23 Ultra में S-Pen सपोर्ट, IP68 रेटिंग जैसे फीचर्स भी है। फोन में कर्व्ड 2K रेजॉलूशन डिस्प्ले मौजूद है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

ऐसा लगता है कि सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च से पहले दक्षिण कोरियाई कंपनी ने Galaxy S23 Ultra के दाम कम कर दिए हैं। मौजूदा कीमत के लिहाज से देखें तो फिलहाल बाजार में खरीदने के लिए यह एक बेहतरीन फोन है। यह फोन सबसे पहले ऐंड्रॉयड 14 अपडेट रिसीव करने वाले नॉन-पिक्सल डिवाइस भी था।

2024 में Galaxy S23 Ultra खरीदना कितना सही?

अगर आप एक हाई-एंड ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो 80,000 रुपये में गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा एक शानदार विकल्प हो सकता है। करीब 1 साल पुराने फोन में पावरफुल कैमरा और डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं।

बात करें आने वाले गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की तो इसमें Galaxy AI फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इस फोन में टाइटेनियम फ्रेम भी दिया जा सकता है। लेकिन इसकी कीमत गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा की तुलना में कहीं ज्यादा होगी।