Samsung Galaxy S23, S23 plus get cheaper in india: सैमसंग भारत में अपने नए गैलेक्सी एस-सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Samsung Unpacked 2024 इवेंट से पहले कंपनी ने भारत में Galaxy S23 और Galaxy S23+ स्मार्टफोन्स के दाम में 10000 रुपये की भारी कटौती कर दी है। गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट में दक्षिण कोरियाई कंपनी नए Galaxy S24 Series स्मार्टफोन्स से पर्दा उठाएगी। नई सीरीज में गैलेक्सी एस24 और गैलेक्सी एस24+ लॉन्च होंगे।

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, गैलेक्सी एस23 के 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को अब 64,999 रुपये में जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 69,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। जबकि गैलेक्सी एस23+ के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 84,999 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 94,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Galaxy S23 Series के इन स्मार्टफोन्स को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन इंडिया पर नई कीमतों के साथ लिस्ट किया जा चुका है। बड़े बैंकों के कार्ड के साथ यूजर्स इन दोनों फोन को खरीदने पर 5000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी पा सकते हैं। यानी कुल 15000 रुपये की बचत इन फोन्स पर की जा सकती है।

Galaxy S23, S23+ को 2024 में खरीदना फायदेमंद?

नेक्स्ट-जेनरेशन गैलेक्सी एस सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च होने में अब चंद दिन ही बाकी बचे हैं। Galaxy S23 और Galaxy S23+ अभी भी एक शानदार पैकेज हैं और अगर आप प्रीमियम ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो सैमसंग के इन फोन्स को लिया जा सकता है।

गौर करने वाली बात है कि सैमसंग ने हाई-ऐंड Galaxy S23 Ultra के दाम में कटौती नहीं की है। सैमसंग का यह फोन 1,00,000 रुपये के आसपास दाम पर सभी बड़े प्लेटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

अगर आप सैमसंग गैलेक्सी एस सीरीज के नेक्स्ट जेनरेशन फीचर्स वाले फोन लेना चाहते हैं तो आप गैलेक्सी एस23 सीरीज ना लेकर Galaxy S24 Series का इंतजार कर सकते हैं। बता दें कि अपकमिंग गैलेक्सी एस24 और गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन में जेनरेटिव AI क्षमता वाले कई सारे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। हालांकि, आने वाले सैमसंग फोन्स को मौजूदा गैलेक्सी एस23 सीरीज की तुलना में ज्यादा महंगे दाम पर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।