Most anticipated phone launches of February 2023: अगर आप नया ऐंड्रॉयड फ्लैगशिप स्मार्टफोन (Android Smartphone) लेने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन इंतजार कर सकते हैं। Samsung, OnePlus, Xiaomi और Vivo जैसी कंपनियां फरवरी 2022 में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फरवरी में ये स्मार्टफोन ब्रैंड अपग्रेडेड फीचर्स, बेहतर हार्डवेयर और नए सॉफ्टवेयर फीचर्स के साथ अपने नए हैंडसेट उपलब्ध करा सकती हैं। हम आपको बता रहे हैं फरवरी 2023 में लॉन्च होने वाले मोस्ट-अवेटेड स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ…

सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज (Samsung Galaxy S23 series)

Samsung ने हाल ही में पुष्टि की है कि गैलेक्सी एस23 फ्लैगशिप स्मार्टफोन से 1 फरवरी को पर्दा उठाया जाएगा। 1 फरवरी को दक्षिण कोरियाई कंपनी Galaxy Unpacked 2023 इवेंट का आयोजन सैन फ्रांसिस्को में करेगी। कंपनी इस इवेंट में Samsung Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

सैमसंग के आने वाले तीनों स्मार्टफोन का लुक पिछले Galaxy S22 स्मार्टफोन की तरह ही होगा। लेकिन इनमें अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन्स और ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड बेहतर सॉफ्टवेयर फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि इस साल आने वाले फ्लैगशिप गैलेक्सी स्मार्टफोन में लो-लाइट और एस्ट्रोफोटोग्राफी पर फोकस होगा, खासतौर पर प्रीमियम गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में कैमरा बेहतर होगा। आने वाले तीनो गैलेक्सी एस23 मॉडल में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इन स्मार्टफोन में सबसे बेहतर डिस्प्ले और OneUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की उम्मीद है।

वनप्लस 11 (OnePlus 11)

वनप्लस, 7 फरवरी को भारत में अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 लॉन्च करेगी। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। डिवाइस में Hasselblad ट्यूनिंग के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। स्मार्टफोन में मेटल फ्रेम के साथ प्रीमियम ग्लास सैंडविच डिजाइन दी गई है और इसमें अलर्ट स्लाइडर भी मिलेगा।

OnePlus के इस स्मार्टफोन में कर्व्ड 2K AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन में ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग बेस्ड कस्टम OxygenOS 13 स्किन के साथ आता है। इसके अलावा खबरें हैं कि कंपनी बाजार में मौजूद दूसरे स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए वनप्लस 11 को आक्रामक दामों पर लॉन्च कर सकती है।

शाओमी 13 (Xiaomi 13)

शाओमी ने MWC 2023 में अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 13 को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। कंपनी इस सीरीज में Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro हैंडसेट लॉन्च कर सकती है। इन फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग क्षमता जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

वीवो एक्स90 सीरीज (Vivo X90 series)

वीवो एक्स90 और एक्स90 प्रो स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में 31 जनवरी को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वीवो के इन फोन को मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ चीन में लॉन्च किया गया था। लेकिन ग्लोबल वेरियंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। Vivo X90 और Vivo X90 Pro स्मार्टफोन में पावरफुल कैमरा दिया गया है और इनमें बेहतर इमेज कैप्चरिंग के लिए Zeiss ग्लास के साथ कैमरा सेटअप दिया गया है।

ओप्पो फाइंड एन2, ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप (Oppo Find N2, Oppo Find N2 Flip)

ओप्पो भी प्राइमरी फोल्डिंग डिस्प्ले के साथ लेटेस्ट फोल्डेबल फोन Oppo Find N2 और Oppo Find N2 Flip लॉन्च कर सकती है। इन फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 और डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। ये स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 ओएस, मल्टी-कैमरा सेटअप और प्रीमियम डिजाइन के साथ आते हैं।