Samsung Galaxy S23 Launched: सैमसंग ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 को नए वेरियंट में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एस23 को कंपनी ने नए लाइम (Lime) कलर वेरियंट में पेश किया गया है। बता दें कि फरवरी 2023 में दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने Samsung Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। लॉन्च के समय गैलेक्सी एस23 स्मार्फोन को क्रीम, फैंटम ब्लैक, ग्रीन और लैवेंडर कलर में पेश किया गया था। अब यह फोन लाइम कलर वेरियंट में भी खरीदा जा सकेगा। नया वेरियंट देश में 16 मई 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy S23 Price, offers

नए लाइम कलर के साथ सैमसंग ने फोन खरीदने पर कुछ नए ऑफर्स का भी ऐलान किया है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 74,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 79,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

फोन खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी HDFC क्रेडिट कार्ड और Bajaj Finserv कार्ड के जरिए 24 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दे रही है। इसके अलावा यूजर्स पुराने फोन के बदले हैंडसेट लेने पर 8000 रुपये तक अपग्रेड बोनस पा सकते हैं। फोन पर 5000 रुपये कैशबैक ऑफर भी है। इन सभी ऑफर के बाद गैलेक्सी एस23 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंटं की प्रभावी कीमत 61,999 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की प्रभावी कीमत 66,999 रुपये रह जाती है।

Samsung Galaxy S23 Specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन के नए वेरियंट में कलर के अलावा बाकी सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स ओरिजिनल वेरियंट वाले ही हैं। Galaxy S23 स्मार्टफोन में 6.1 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है जो HDR सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

कैमरे की बात करें तो Galaxy S23 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल और 10 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 3X ऑप्टिकल ज़ूम और 30x हाइब्रिड ज़ूम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा HDR टेक्नोलॉजी, स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल ड्यूल पिक्सल सेंसर मिलते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एस23 को पावर देने के लिए 3900mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5.1 कस्टम यूजर इंटरफेस के साथ आता है। इसके अलावा, सैमसंग ने दावा किया है कि फोन को चार OS अपग्रेड और 5 साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे।