Samsung Galaxy S23 launch soon: सैमसंग अपनी नई Samsung Galaxy S23 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लेकिन लॉन्च से पहले सैमसंग के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी एस23 को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है। अब Galaxy S23 को अब एक और सर्टिफिकेशन डेटाबेस साइट पर लिस्ट किया गया है।

आने वाले गैलेक्सी एस23 को NBTC प्लैटफॉर्म पर देखा गया है। इससे संकेत मिलते हैं कि हैंडसेट को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, ऑनलाइन लिस्टिंग से सिवाय मॉडल नंबर के किसी और जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है।

NBTC पर गैलेक्सी एस23 को मॉडल नंबर SM-S911B/DS के साथ लिस्ट किया गया है। बता दें कि इस लिस्टिंग को सबसे पहले जाने-माने टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने सार्वजनिक किया। टिप्स्टर ने एक ट्वीट में सर्टिफिकेशन के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे।

Galaxy S23 U

Samsung Galaxy S23 Specifications

Samsung Galaxy S23 स्मार्टफोन के बारे में लीक में कई बार जानकारी सामने आ चुकी है। गैलेक्सी एस23 में फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.1 इंच AMOLED डिस्प्ले हो सकती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होने की खबरें हैं। डिवाइस में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। फोन में रियर पर 50 मेगापिक्सल कैमरा और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल सेंसर दिए जा सकते हैं।

सैमसंग के इस आने वाले स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर या फिर एक्सीनॉस 2300 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। डिवाइस ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5 के साथ आएगा। हैंडसेट में 25W फास्ट चार्जिंग मिलने की खबरें हैं। आने वाले दिनों में सैमसंग के आने वाली फ्लैगशिप सीरीज को लेकर और जानकारी मिलने की उम्मीद है।