Samsung Galaxy S23 FE Price Discount in Flipkart Big Billion Days Sale: फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में सैमसंग,ऐप्पल जैसे फोन्स पर आकर्षक डिस्काउंट व ऑफर्स दिए जा रहे हैं। Galaxy S23 FE भी उन स्मार्टफोन्स में से एक है जिन्हें अब तक की सबसे कम कीमत पर फेस्टिव सीजन सेल में उपलब्ध कराया गया है। अगर आप सैमसंग की फ्लैगशिप सीरीज के फोन को लेने के लिए किसी बढ़िया डील के इंतजार में हैं तो बढ़िया मौका है। Galaxy AI फीचर के साथ आने वाला यह सबसे सस्ता फोन भी है। आपको बताते हैं सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई स्मार्टफन पर मिल रही छूट व ऑफर्स के बारे में…
Galaxy S23 FE Price Discount
सैमसंग गैलेक्सी एस24 FE स्मार्टफोन को 59,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। लेकिन सेल में यह सैमसंग फोन आधे दाम पर उपलब्ध कराया गया है। जी हां सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन इस दाम पर निश्चित तौर पर शानदार विकल्प है।
बता दें कि फिलहाल गैलेक्सी एस23 FE का बेस वेरियंट (8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज) 29,999 रुपये में लिस्टेड है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 32,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर्स के साथ एस23 एफई को 27,999 रुपये तक के दाम पर लिया जा सकता है। बता दें कि 30,000 रुपये से कम में आने वाले सबसे बेस्ट सैमसंग फोन्स में से एक है।
गैलेक्सी एस23 एफई क्यों है खास?
Galaxy S23 FE का सबसे खास फीचर है कि यह Galaxy AI एक्सपीरियंस ऑफर करने वाला सैमसंग का अब तक का सबसे सस्ता फोन है। इसमें Circle to Search, Live Translate, Interpreter और Photo Assist जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Reliance Jio के तीन ‘अनूठे’ प्लान, सिर्फ 51 रुपये से शुरुआत, मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा
गैलेक्सी एस23 FE में 6.4 इंच OLED स्क्रीन दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। इस स्मार्टफोन में Exynos 2200 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 8GB रैम के साथ 128/256GB इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो ज़ूम लेंस भी मिलते हैं।
सैमसंग के दूसरे महंगे सैमसंग फोन्स की तरह ही Galaxy S23 FE में प्रीमियम ग्लास-मेटल सैंडविच डिजाइन मिलती है। डिवाइस में वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस (IP68) रेटिंग मिलती है। हैंडसेट में वायरलसे चार्जिंग फीचर भी है। यह फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 25W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
बता दें कि अभी सैमसंग का यह फोन Android 14 बेस्ड OneUI 6 के साथ आता है। और इसमें 4 बड़े ऐंड्रॉयड OS अपग्रेड मिलेंगे जिससे यह डिवाइस अगले चार साल तक सिक्यॉर व अपडेटेड रहेगी। गैलेक्सी ए55 से तुलना करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस23 FE 30000 रुपये से कम में Galaxy AI के साथ आने वाला बेस्ड मिड-रेंज स्मार्टफोन है।