Samsung Galaxy S23 FE Launched: आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है और सैमसंग ने वादे के मुताबिक, अपना नया किफायती फ्लैगशिप सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई से पर्दा उठा दिया है। लेटेस्ट Samsung Galaxy S23 FE कंपनी का नया Fan Edition सीरीज स्मार्टफोन है। नए गैलेक्सी एस23 एफई में Samsung Galaxy S23 Series के बाकी फोन जैसी ही डिजाइन दी गई है लेकिन यह ज्यादा किफायती है। इस फोन में 120 हर्ट्ज़ AMOLED डिस्प्ले, 50MP रियर कैमरा और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं Galaxy S23 FE की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Samsung Galaxy S23 FE कीमत और उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी एस23 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 599 डॉलर (करीब 49,844 रुपये) है। भारतीय मार्केट के लिए फोन की कीमत का खुलासा जल्द किए जाने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को कल यानी 5 अक्टूबर से दूसरे मार्केट्स में उपलब्ध कराया जाएगा।

Samsung Galaxy S23 FE स्पेसिफिकेशन्स

गैलेक्सी एस23एफई में 6.3 इंच Dynamic AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ (2340 × 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 2200 प्रोसेसर और Xclipse 920 GPU मिलता है। फोन में 8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिलट स्टोरेज दी गई है। यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5.1 के साथ आता है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का वादा है कि हैंडसेट में 4 ऐंड्रॉयड और 5 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलेंगे।

Galaxy S23 FE में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ 50MP प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन 15W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में डॉल्बी एटमस ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर और टाइप-सी ऑडियो पोर्ट मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस23 एफई का डाइमेंशन 157.9 × 76.5 × 8.1mm और वज़न 209 ग्राम है। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंट है। रियर ग्लास पैनल प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस प्रीमियम फोन में डुअल-सिम, 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन मिंट, क्रीम, ग्रेफाइट, पर्पल इंडिगो और टैन्जरीन कलर में आता है।