Samsung Galaxy S23 5G Price cut: सैमसंग गैलेक्सी एस23 5जी को लॉन्च हुए एक साल हो चुका है। लेकिन पॉलिश्ड फिनिश और बेहतर सॉफ्टवेयर के चलते सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन लगातार डिमांड में है। सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन में 6.1 इंच डायनमिक डिस्प्ले, 8 जीबी रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। अब सैमसंग के इस स्मार्टफोन को 45,147 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। बता दें कि लॉन्च के बाद से यह फोन की अब तक की सबसे कम कीमत है। अगर आप 50,000 रुपये से कम में फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है।

Samsung Galaxy S23 5G Price in India

सैमसंग गैलेक्सी एस23 के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 64,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। सैमसंग के इस फोन को जब आप कार्ट में एड करेंगे तो कंपनी डिवाइस पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर करेगी। इसके अलावा HDFC बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ भी हैंडसेट को 10,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पर लिया जा सकता है। यानी इस फोन को आप 45,147 रुपये में खरीद पाएंगे।

Samsung Galaxy S23 5G Features

सैमसंग के इस सालभर पुराने फ्लैगशिप फोन में पावरफुल हार्डवेयर और स्लीक डिजाइन मिलती है। इस हैंडसेट में 6.1 इंच डायनमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है जो 1080 x 2340 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है और यह 1750 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। सैमसंग गैलेक्सी एस23 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम दी गई है।

कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में रियर पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy S23 5G में 3900mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है। हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6e, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी 3.2 जैसे फीचर्स हैं।