सैमसंग के नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कंपनी ने Samsung S22 सीरीज के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग का ऑफिशियली अनाउंसमेंट कर दिया है। 9 फरवरी को सैमसंग S22 सीरीज के सैमसंग S22+ और सैमसंग S22 अल्ट्रा स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग से पहले ही सैमसंग S22 सीरीज के स्मार्टफोन की कई पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इस स्मार्टफोन में कंपनी कैसे फीचर्स देने वाली है। आइए जानते हैं इसके बारे में…
Samsung S22 सीरीज में मिलेगा दमदार कैमरा – लीक हुई पिक्चर के अनुसार Samsung Galaxy S22 Ultra को सबसे ज्यादा आकर्षण उसके कैमरे को लेकर है। बताया गया है कि गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा कैमरा नमूना बहुत ही शानदार है।
Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ एक 108-मेगापिक्सेल वाइड-एंगल सेंसर के साथ आएगा। डुअल 10-मेगापिक्सल सेंसर भी होंगे। इनमें एक 3x और दूसरा 10x ऑप्टिकल जूम के साथ होगा।
Samsung S22 सीरीज की स्पेसिफिकेशन – सैमसंग गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा स्मार्टफोन में सैमसंग Exynos 2200 चिपसेट, या क्वालकॉम के एडवांस स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिप के साथ आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मोटोरोला ने लॉन्च किया Moto G Stylus (2022), जानें Price और फीचर्स की पूरी डिटेल
S22 सीरीज के स्मार्टफोन में 6.2-इंच डिस्प्ले, गैलेक्सी S22+ 6.6-इंच स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद है, और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा 6.8-इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। तीनों स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED पैनल के साथ पेश किए जा सकते हैं।