Samsung Galaxy S22 Ultra को एक नए अवतार में लॉन्च कर दिया गया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन अब नए ग्रीन कलर में भी उपलब्ध होगा। इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा इससे पहले बरगंडी, फैंटम ब्लैक और फैंटम वाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता था। बता दें कि सैमसंग ने नए ग्रीन कलर को सिर्फ बेस स्टोरेज वेरियंट के लिए ही उपलब्ध कराया है। जिसका मतलब है कि यूजर्स को 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में नया ग्रीन कलर ऑप्शन नहीं मिलेगा। गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा का 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट बरगंडी और फैंटम ब्लैक कलर में भी उपलब्ध रहेगा।

Samsung Galaxy S22 Ultra Offers
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा के नए कलर वेरियंट के साथ डील का भी ऐलान किया है। नई डील के साथ सैमसंग के इस डिवाइस को 70 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका है। फ्लैगशिप ऐंड्रॉयड फोन खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी 12,000 रुपये का अपग्रेड बोनस दे रही है। यह अपग्रेड ऑफर पहले से सैमसंग फोन यूज कर रहे ग्राहकों के लिए है। इसके अलावा 31 हजार रुपये की ‘old device value’ की भी मार्केटिंग कर रही है, जिसके साथ नए ग्रीन कलर वेरियंट को 66,999 रुपये में लेने का मौका है।

सैमसंग इस डील के तहत पुराने डिवाइस को बेचने करने पर 31,000 रुपये तक की छूट दे रही है। यानी अगर आप 256 जीबी स्टोरेज वाले गैलेक्सी नोट 10 प्लस को Cashify पर बेचते हैं तो 31,000 रुपये मिल जाएंगे। इसके अलावा, कंपनी करीब 3 साल पुराने तक फ्लैगशिप सैमसंग फोन्स पर यह ऑफर दे रही है जिसके साथ गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा को 70 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है।

सैमसंग ने इस डील में Galaxy Watch 4 स्मार्टवॉच को भी शामिल किया है जिसकी कीमत 26,999 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा फोन खरीदने वाले ग्राहकं को यह वॉच 2,999 रुपये में मिल जाएगी। बता दें कि गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन के बेस वेरियंट को 1,09,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy S22 Ultra Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 12 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में 6.8 इंच डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 2K+ स्क्रीन रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ मौजूद है। फोन में 108 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा दिया गया है जो 8K वीडियोग्राफी सपॉर्ट करता है। इसके अलावा 40 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी फोन में मिलता है। फोन में ड्यूल-बैंड वाई-फाई 6E है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।