Republic Day Smartphone OfferS: देश में 74वें रिपब्लिक डे के मौके पर ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर पुराने और नए लॉन्च हुए फ्लैगशिप फोन पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। अगर आप भी अपने मौजूद फोन को अपग्रेड करके नया फ्लैगशिप फोन लेने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। Republic Day Sale के दौरान ई-कॉमर्स वेबसाइट्स जैसे ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट से सैमसंग, ऐप्पल जैसे ब्रैंड के स्मार्टफोन को छूट पर लिया जा सकता है। Samsung Galaxy S22 Ultra, iPhone 13, iQOO 9 Pro जैसे स्मार्टफोन डिस्काउंट के साथ लेने का मौका है। आपको बताते हैं टॉप-5 डील…

Samsung Galaxy S22 Ultra

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा देश में उपलब्ध बेस्ट ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में शामिल है। हालांकि, सैमसंग ने फरवरी 2022 में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। और 2022 में लॉन्च होने वाले इस फोन ने दूसरे फ्लैगशिप फोन को कड़ी टक्कर दी।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा में 6.8 इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करती है और रेजॉलूशन 1440 x 3088 पिक्सल है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 10 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस, 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 12GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। ऐमजॉन पर इस फोन को 92,040 रुपये में लिया जा सकता है।

iPhone 13

ऐप्पल आईफोन 13 स्मार्टफोन को 2021 में लॉन्च किया गया था और अभी भी यह बेस्ट फ्लैगशिप फोन में शामिल है। इस ऐप्पल आईफोन में Apple A15 Bionic चिपसेट दिया गया है। बता दें कि आईफोन 14 सीरीज के स्टैंडर्ड वेरियंट में भी यही चिपसेट मिलता है। इस हैंडसेट में 6.1 इंच सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1170 x 2532 पिक्सल है।

आईफोन 13 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है। हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है और इसे फ्लिपकार्ट से 62,999 रुपये में लिया जा सकता है।

iQOO 9 Pro

अगर आप किफायती दाम में नया फ्लैगशिप फोन लेने की सोच रहे हैं तो iQOO 9 Pro एक बढ़िया विकल्प है। आईक्यू 9 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 6.78 इंच डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। प्रोटेक्शन के लिए पांडा ग्लास दिया गया है।

आईक्यू का यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ आता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 16 मेगापिक्सल टेलिफिटो लेंस दिए गए हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड FunTouch OS 12 के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4700mAh बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। 8 जीबी रैम 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज को 59,990 रुपये में ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

Google Pixel 7

गूगल पिक्सल 7 स्मार्टफोन को मार्केट में उपलब्ध बैस्ट कैमरा फोन में से एक है। हैंडसेट में गूगल का इन-हाउस Tensor G2 चिपसेट है जो 5nm प्रोसेस पर बेस्ड है। दूसरे फ्लैगशिप फोन की तरह ही पिक्सल 7 में 6.3 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है और प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस मिलता है।

गूगल का यह पिक्सल फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। पिक्सल 7 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 4355mAh की बैटरी दी गई है जो 20W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जो 51,400 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Nothing Phone (1)

अगर आप एक ऐसे फोन की तलाश में हैं जो देखने में खूबसूरत और अलग हो। नथिंग फोन (1) एक बढ़िया चॉइस है। नथिंग फोन में की सबसे अनोखी खासियत है इसमें दिया गया यूनीक ग्लिफ इंटरफेस। हैंडसेट में मिड-रेंज स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.55 इंच 120 हर्ट्ज़ AMOLED स्क्रीन दी गई है जो HDR10+ सपोर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड नथिंग OS के साथ आता है और इसे जल्द ऐंड्रॉयड 13 पर अपडेट किया जाएगा। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर दिए गए हैं।

नथिंग के इस फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 29,999 रुपये है।