Samsung अपनी नयी गैलेक्सी S22 फ्लैगशिप के तीन स्मार्टफोन आज गैलेक्सी अनपेक्ड इवेंट में लॉन्च करेगी। ये कार्यक्रम भारतीय समय अनुसार शाम 8.30 पर शुरू होगा। बीते साल भी सैमसंग ने इसी इवेंट में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। वहीं इस बार सैमसंग अपने Galaxy S22 Ultra, Galaxy S22+ और Galaxy S22 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। अगर आप भी सैमसंग के इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देखना चाहते है तो सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। आइए जानते है सैमसंग के Galaxy S22 Ultra, Galaxy S22+ और Galaxy S22 में कैसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे।

Samsung Galaxy S22 सरीज के स्पेसिफिकेशन सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज के स्मार्टफोन में कंपनी 6.06 इंच की डायनामिक AMOLED डिस्प्ले देगी। जैसी की सैमसंग गैलेक्सी S21 में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई थी। वहीं सैमसंग गैलेक्सी S22+ में कंपनी 6.5 इंच की डायनामिक AMOLED डिस्प्ले दे सकती है और गैलेक्सी S22 Ultra में LTPO डायनामिंग AMOLED डिस्प्ले QHD+ रिजाल्यूशन के साथ मिल सकती है। वहीं इन तीनों ही स्मार्टफोन की डिस्प्ले को रिफ्रशिंग रेट 120HZ होगा।

Samsung Galaxy S22 सरीज में कैमरा – सैमसंग S22+ स्मार्टफोन में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें 50MP का प्रइमरी लैंस कैमरा, 10MP का टेलीफोटो लैंस कैमरा विथ 3x ऑप्टिकल जूम के साथ और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस स्मार्टफोन में 10MP का फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है

वहीं सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultraमें कैमरे की बात करें तो 108MP+12Mp+10MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए गैलेक्सी S22 Ultra में 32MP का सेल्फी शूटर फ्रंट कैमरा मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Realme, Samsung और Poco के 20 हजार रुपये में आने वाले 5G स्मार्टफोन, जानिए कैसे हैं इनमें फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी S22, गैलेक्सी S22+ और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा स्मार्टफोन में सैमसंग Exynos 2200 चिपसेट, या क्वालकॉम के एडवांस स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह लेटेस्ट चिपसेट अपने पुराने वर्ज़न Qualcomm Snapdragon 888 की तुलना में 20 प्रतिशत फास्ट परफोर्मेंस और 30 प्रतिशत ज्यादा पावर इफिसन्शी प्रदान करता है। इसमें अपडेटिड Adreno GPU भी फीचर है।