Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में दक्षिण कोरियाई कंपनी एस22+ और एस22 अल्ट्रा भी उपलब्ध कराए थे। सैमसंग गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस हैंडसेट को सस्ते में खरीद सकते हैं। गैलेक्सी एस22 को ऐमजॉन ससे बढ़िया ऑफर्स में लिया जा सकता है। Samsung के इस हैंडसेट पर 23,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग के इस फोन को 50000 रुपये से कम में खरीदने का मौका है। आपको बताते हैं सैमसंग गैलेक्सी एस22 पर मिल रही इस डील के बारे में…

सैमसंग गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन को देश में 72,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फिलहाल, यह फोन ऐमजॉन पर 59,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इस हैंडसेट को लेने पर 10000 रुपये का डिस्काउंट कूपन ऑफर किया जा रहा है। जिसके बाद फोन की कीमत 49,999 रुपये रह जाती है। इसके अलावा चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के साथ फोन लेने पर 1,500 रुपये तक छूट मिल जाएगी।

डिस्काउंट के बाद, सैमसंग गैलेक्सी एस22 को खरीदना एक बढ़िया विकल्प है। अगर आप पावरफुल फीचर्स वाला एक कॉम्पैक्ट फोन चाहते हैं तो यह हैंडसेट आपके लिए है। सैमसंग जल्द ही डिवाइस में ऐंड्रॉयड 13 अपडेट रोल आउट करेगी।

Samsung Galaxy S22 Specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन में 6.1 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।

गैलेक्सी एस22 हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर भी मिलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 25W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3700mAh की बैटरी दी गई है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OneUI 4.1 स्किन दी गई है।