Samsung ने इस साल की शुरुआत में अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S21 को लॉन्च किया गया था, इसमें टॉप वेरियंट सैमसंग गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा था, जबकि बेस वेरियंट सैमसंग गैलेक्सी एस 21 है। आज हम सैमसंग गैलेक्सी S21 के बारे में बात कर रहे हैं, जिस पर ऑफिशियल वेबसाइट पर 5000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।

सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर Samsung best buy sale चल रही है, जो 19 अगस्त तक चलेगी। इस सेल के दौरान सैमसंग के कई फोन पर डिस्काउंट व कैशबैक मिल रहा है। ऐसा ही कैशबैक सैमसंग गैलेक्सी एस 21 5G पर मिल रहा है। सैमसंग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फोन पर 5000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। हालांकि इसके लिए एचडीएफसी बैंक के कार्ड की जरूरत होगी।

सैमसंग शॉप ऐप से खरीददारी करने पर 2000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट प्राप्त होगा। सैमसंग का यह स्मार्टफोन ऑफिशियल वेबसाइट पर 69999 रुपये में मिल रहा है, जबकि डिस्काउंट और कैशबैक के बाद इसकी कीमत कम हो जाएगी।

Samsung Galaxy S21 5G specifications

Samsung Galaxy S21 5G में 6.2 इंच का डाइनैमिक एमोलोड 2 एक्स डिस्प्ले मिलता है। यह एक फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2400 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन है।

सैमसंग का यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें डुअल और दोनों ही 5जी को सपोर्ट करते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है।

सैमसंग के इस स्मार्टओफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन सैमसंग द्वारा खुद तैयार किए गए एक्सीनोस 2100 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है।

Samsung Galaxy S21 5G camera

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो डुअल पिक्सल फोन है। इसके साथ ही अल्ट्रा वाइड 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें एक 64 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। साथ ही इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।