Samsung ने भारत में इस साल SAMSUNG GALAXY S21 PLUS को लॉन्च किया था, जो एक प्रीमियम फोन है और इसमें 5G के अलावा कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जबकि सामने की तरफ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन रिफर्बिश्ड सुपर्ब कंडिशन में मिल रहा है और इसे कैशिफाई नामक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है, जो पुराने फोन को एक टेस्टिंग के बाद बेचती है। कैशिफाई के मुताबिक, इस स्मार्टफोन पर 6 महीने का वारंटी भी मिल रही है, जो फोन प्रो द्वारा दी जा रही है। इस डील के बारे में विस्तार से जानने से पहले स्पेसिफिकेशन को जान लेते हैं।
samsung galaxy s21 plus specification
Samsung galaxy s21 plus में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो एक एमोलेड पैनल है। इसका रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन एंड्ऱ़ॉयड 10 ओएस पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही यह फोन एक्सिनोस 2100 प्रोसेसर पर काम करता है।
Samsung galaxy s21 plus camera
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है और तीसरा कैमरा भी 12 ही मेगापिक्सल का है। साथ ही सामने की तरफ 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4800 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Samsung galaxy s21 plus पर डील
Samsung galaxy s21 plus को कैशिफाई नामक वेबसाइट से 59,499 रुपये में खरीदा जा सकता है, जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरियंट मिल रहा है। इसके अलावा यही वेरियंट ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 71,999 रुपये में लिस्टेड है। ऐसे में यूजर्स को 12500 रुपये के कम दाम में यह फोन मिल रहा है।
सलाह: कैशिफाई पर मिलने वाले किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके बारे में दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ लें। साथ ही यह फोन REFURBISHED SUPERB कंडिशन नाम से लिस्टेड है, जिसकी जानकारी डिस्क्रिप्शन में दी गई है। साथ ही वारंटी की शर्तों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। इस फोन पर कुछ स्क्रैच हो सकते हैं। खरीदने से पहले आप वेबसाइट पर दी गई ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। बताते चलें कि कैशिफाई OlX से अलग है।