Samsung Galaxy S20 Ultra एक प्रीमियम और फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस फोन में बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो 100X जूम को सपोर्ट करता है, जो एक अनोखा फीचर है। इस फोन को सेकेंड हैंड मार्केट OLX से 36500 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है, जबकि ब्रांड न्यू फोन रिलायंस डिजिटल पर लिस्टेड है और उसकी कीमत 87,999 रुपये है। इस डील पर 51499 रुपये बचाने का मौका मिल रहा है। डील के बारे में जानने से पहले इसके स्पेसिफिकेशन जान लेते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एस 20 अल्ट्रा के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल कैमरे के अलावा 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है, जबकि एक ToF कैमरा है। यह स्मार्टफोन 10x हाइब्रिड ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है, जबकि 100X डिजिटल जूम है, जिसे स्पेस जूम दिया गया गया था। सामने की तरफ 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy S20 Ultra specifications

Samsung Galaxy S20 Ultra में 6.9 इंच का क्यूएचडी प्लस इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है, जो 3,200 x 1,444 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Samsung Galaxy S20 Ultra की बैटरी

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 5जी और एलटीई वेरियंट के साथ आता है। OLX पर लिस्टेड इस फोन में 12 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 1 टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

Samsung Galaxy S20 Ultra पर क्या है डील

सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा स्मार्टफोन को OLX पर लिस्टेड है। सेलर द्वारा इस फोन की 11 फोटो लिस्टेड की गई हैं। सेलर ने बताया है कि यह फोन 12जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट है। यह 13 महीने पुराना है और लेफ्ट साइड में इसका ग्लास हल्का से टूटा है, जो जल्दी नजर नहीं आता है। सेलर ने बताया इसमें सभी असेसरीज दी जी रही हैं। हम सलाह देते हैं कि डील में आगे बढ़ने से पहले एक बार फोन की कंडिशन खुद चेक कर लें।

सलाहः OLX से किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले सभी बिल, बॉक्स, phone imei नंबर आदि को अच्छे चेक कर लें। ओएलएक्‍स पर मौजूद डील पर आगे बढ़ने से पहले अच्‍छी तरह जरूरी बातों को पूछ लें। इस साइट के जर‍िए धोखाधड़ी के कई मामले भी सामने आते रहते हैं। इसल‍िए जरूरी है क‍ि पहले फोन अपने हाथ में लेकर खुद जांच लें और क‍िसी व‍िशेषज्ञ से भी द‍िखवा लें। फोन के पोर्ट आदि को ध्यान से देख लें। फोन लेने में जरा भी जल्दबाजी न दिखाएं। इसके अलावा फोन को सर्विस सेंटर पर भी दिखा सकते हैं, ताकि आपके सभी संदेह दूर हो सकें। हर तरह से न‍िश्‍च‍िंत हो जाने के बाद फोन लें और पैसे दें।