Samsung Galaxy S20 FE Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung ने भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई को लॉन्च कर दिया है। इस Samsung Mobile की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ उतारा गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई IP68 रेटिंग के साथ उतारा गया है, आइए आपको Galaxy S20 FE की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन और सेल तारीख के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Samsung Galaxy S20 FE specifications

सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी ए20 एफई स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 पर काम करता है। फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 990 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।

कनेक्टिविटी: फोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Samsung Galaxy S20 FE Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 वाइड-एंगल लेंस के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) और डुअल फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस सपोर्ट करता है।

साथ में 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 8MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.0 है। फ्रंट कैमरा भी ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आएगा।

Flipkart Big Billion Days Sale: Samsung और Oppo के इन स्मार्टफोन्स पर होगी 30,000 रुपये तक की बचत, मिलेंगी ये शानदार डील्स

बैटरी: 4,500 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है और यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

डाइमेंशन: Galaxy S20 FE की लंबाई-चौड़ाई 159.8×74.5×8.4 मिलीमीटर और वज़न 190 ग्राम है।

Amazon पर Acer और Lenovo के इन लैपटॉप मॉडल्स पर डिस्काउंट, होगी 45000 रुपये तक की बचत

Samsung Galaxy S20 FE Price in India

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये तय की गई है। फोन के पांच कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, क्लाउड रेड, क्लाउड मिंट, क्लाउड लेवेंडर, क्लाउड नेवी और क्लाउड व्हाइट।

प्री-ऑर्डर बुकिंग 9 अक्टूबर से शुरू होगी, बता दें की सैमसंग फोन की बिक्री Amazon के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर कह लीजिए सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर 16 अक्टूबर से शुरू होगी। तारीख की जानकारी अमेजन इंडिया ऐप पर लगे बैनर से मिली है। प्री-बुकिंग ऑफर्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई के साथ ग्राहकों को 8000 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे।