Samsung Galaxy S20 FE Price in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung का एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर वाले गैलेक्सी एस20 एफई स्मार्टफोन को 9000 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की ये फायदा स्पेशल फेस्टिव ऑफर के तहत दिया जा रहा है।
Samsung Offer की बात करें तो यह ऑफर सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई के 128 जीबी और 256 जीबी दोनों ही स्टोरेज मॉडल्स पर उपलब्ध है। आइए अब आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं कैसे मिलेगा आपको इसका फायदा और कहां से खरीद सकते हैं ये Samsung Mobile फोन।
ग्राहक इसका फायदा रिटेल स्टोर्स के अलावा Samsung India के ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उठा सकते हैं। याद करा दें की Galaxy S20 FE को इस महीने के शुरुआत में लॉन्च किया गया है।
Samsung Galaxy S20 FE specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: सैमसंग गैलेक्सी ए20 एफई स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई 2.0 पर काम करता है। फोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 990 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।
बैटरी: 4,500 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है और यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी: फोन 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Samsung Galaxy S20 FE Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 वाइड-एंगल लेंस के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन (OIS) और डुअल फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस सपोर्ट करता है।
साथ में 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 8MP टेलीफोटो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.0 है। फ्रंट कैमरा भी ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ आएगा।
डाइमेंशन: Galaxy S20 FE की लंबाई-चौड़ाई 159.8×74.5×8.4 मिलीमीटर और वज़न 190 ग्राम है।
Samsung Galaxy S20 FE Price in India
स्पेशल फेस्टिव ऑफर के तहत सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई को 5000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। HDFC Bank कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को 4000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें- 64MP Camera Mobiles: Realme 7i समेत 15 हजार से कम में 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले दमदार स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
दोनों ही लाभ मिलने के बाद आपको Galaxy S20 FE का 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 40,999 रुपये में तो वहीं इसका 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये में पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Diwali with Mi Sale: Redmi Note 9 Pro Max समेत इन रेडमी मोबाइल्स पर है 4000 रुपये तक का डिस्काउंट
गौर करने वाली बात यह है की स्पेशल फेस्टिव ऑफर के तहत मिल रहा डिस्काउंट केवल 17 नवंबर तक ही वैलिड रहेगा। Amazon और सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर एक्सचेंज डिस्काउंट की भी सुविधा है, यानी आप पुराना फोन एक्सचेंज कर अतिरिक्त डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं।
