Samsung का फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और अगर बजट कम है तो आपके लिए बढ़िया खबर है। सैमसंग एस20 सीरीज के Galaxy S20 FE 5G को अभी ऐमजॉन इंडिया से सस्ते में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन को ऐमजॉन से लेने पर एक्सचेंज ऑफर्स, डिस्काउंट कूपन और बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी स्मार्टफोन 6.5 इंच इनफिनिटी-ओ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 4500mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां दी गई हैं। आइये आपको बताते हैं सैमसंग के इस फ्लैगशिप लेवल फोन पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में विस्तार से…

Samsung Galaxy S20 FE 5G Price, Offers
सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन इंडिया से छूट के साथ खरीदने का मौका है। फोन को ऐमजॉन पर 36,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग पेज पर आपको 3,500 रुपये डिस्काउंट कूपन दिख जाएगा। इसके अलावा अगर आपको हैंडसेट को एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदते हैं तो आपको 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। हैंडसेट पर 10,050 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। यानी अगर ये सारे ऑफर आप लगा देते हैं तो कुल 14000 रुपये से ज्यादा की बचत आप स्मार्टफोन की खरीद पर कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात है कि यह ऑफर ऐमजॉन पर Prime Same-Day डील का हिस्सा है यानी Deal Of the Day के तहत सिर्फ प्राइम ग्राहकों को एक दिन के लिए यह फायदा मिलेगा।

Samsung Galaxy S20 FE 5G specifications
सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी में 6.5 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग का यह 5G स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। नए फोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो वायरलेस चार्जिंग 2.0 सपोर्ट करती है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, हॉल सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।