Samsung Galaxy S20 FE 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस फोन में स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया है, जबकि 4जी वेरियंट में Exynos 990 चिपसेट दिया है। मुख्य फीचर्स की बात करें तो सैमसंग के इस लेटेस्ट फोन में 4 कैमरे दिए हैं, जबकि 4,500mAh की बैटरी दी है, जो वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी फोन में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो एक सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन फोन को IP68 रेटिंग प्राप्त है, जो इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बनाता है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी में क्वालकॉलम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया है। इसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें 1टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G कैमरा सेटअप

सैमसंग के इस 5जी स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो एक वाइड एंगल लेंस है, जबकि 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। साथ ही तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। इसमें 30x Space Zoom दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G बैटरी

सैमसंग गैलेक्सी ए20 FE 5G में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो वायरलेस चार्जिंग 2.0 को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें 25 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है, जबकि 4 वेरियंट में 15 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। सैमसंग का यह फोन पावर शेयर फीचर के साथ आता है, जो दूसरे फोन को भी चार्ज कर सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G कीमत

Samsung Galaxy S20 FE 5G की कीमत 55,999 रुपये है, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जबकि इंट्रोडक्टरी कीमत 47999 रुपये है। जबकि 4जी वेरियंट की कीमत 44,999 रुपये है, जिसमें 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। सैमसंग का यह नया फोन Cloud Lavender, Cloud Mint और Cloud Navy कल ऑप्शन के साथ आता है।