Samsung Galaxy S20 FE 5G एक प्रीमियम ग्रेड का फोन है और इसमें 8जीबी रैम और 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। अब इस स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। यह स्मार्टफोन ऑफिशियल साइट पर 44,999 रुपये में लिस्टेड है, जबकि अमेजन पर यह 47,999 रुपये में लिस्टेड है। ऑफिशियल साइट पर इस डिस्काउंट को PROMOTIONAL DISCOUNT नाम दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एस 20 एफई 5जी को भारत में इस साल मार्च में लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग के दौरान इस स्मार्टफोन की कीमत 47,999 रुपये रखी गई थी, जिसे इंट्रोडक्टरी प्राइस बताया गया था, जबकि इस स्मार्टफोन के 4जी वेरियंट को बीते साल अक्टूबर में पेश किया गया था। ऑफिशियल साइट से इसे खरीदने पर तीन हजार रुपये की बचत करने का मौका है। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि ये डिस्काउंट कब तक मिलेगा। (इसे भी पढ़ेंः सैमसंग गैलेक्सी एम31एस को भी सस्ते में खरीदने का मौका, जानें नई कीमत)

Samsung Galaxy S20 FE specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई 5जी स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एक पंच होल कटआउट दिया गया है, जो सेल्फी कैमरा के काम आता है। यह डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। (इसे भी पढ़ेंः सैमसंग समेत ये ब्रांड दे रहे हैं 6,000 रुपये से कम में 5 फोन, जानें खूबियां)

Samsung Galaxy S20 FE में है स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड वनयूआई 3.1 पर काम करता है।

4500 एमएएच की बैटरी के लिए है 15 वाट का चार्जर

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 15 वाट का फास्ट चार्जर करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन 5जी और 4जी को सपोर्ट करता है। साथ ही यह फोन डुअल बैंड वाईफाई से लैस है। साथ ही इसमें टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है।

Samsung Galaxy S20 FE का कैमरा सेटअप

सैमसंग गैलेक्सी एस 20 एफई के कैमरा डिपार्मेंट की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो एक वाइड एंगल लेंस है। साथ ही इसमें अन्य दो कैमरे हैं, जिनमें से एक 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है, जो 3एक्स ऑप्टीकल जूम के साथ आता है और इसमें 30X सुपर रेजोल्यूशन जूम का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।