Samsung को मार्केट में चीनी हैंडसेट निर्माता कंपनियों से टक्कर मिलती है, इस साल सैमसंग ने कई मिड-रेंज़ स्मार्टफोन उतारे हैं। फरवरी 2019 में सैमसंग ने Galaxy S10 Series को लॉन्च किया था, इसके बाद अगस्त में Galaxy Note 10 Series और फिर दिसंबर में Galaxy A51 और Galaxy A71 स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा गया है। Samsung का सबसे महंगा फोन Galaxy Fold भी इस साल बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। 2020 में कई Samsung स्मार्टफोन को लॉन्च जानें की उम्मीद है, तो आइए आपको इनके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy S11: सैमसंग अगले साल फरवरी में गैलेक्सी एस11 सीरीज़ को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज़ के अंतर्गत तीन अलग स्क्रीन साइज़ वाले फोन उतारे जा सकते हैं। हाल ही में टिप्सटर इवान ब्लास ने इस बात का संकेत दिया था कि Galaxy S11e में 6.4 इंच का डिस्प्ले, Galaxy S11 में 6.7 इंच का डिस्प्ले और Galaxy S11+ में 6.9 इंच का डिस्प्ले हो सकता है।
Upcoming Samsung Smartphones की बात करें तो यह इंप्रूव्ड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस11+ में 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर से लैस हो सकता है। Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e के अपग्रेड वर्जन को ज्यादातर देशों में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है। Galaxy S11 Series को अगले साल सैन फ्रांसिस्को में 18 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung Galaxy Fold 2: सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड के बाद कंपनी गैलेक्सी फोल्ड 2 को लॉन्च कर सकती है। टिप्स्टर आइस यूनिवर्स ने दावा किया है कि गैलेक्सी फोल्ड 2 में ग्लास डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही यह भी अनुमान लगाया गया है कि Samsung ने अपने अगले फोल्डेबल फोन के लिए अल्ट्रा-थिन ग्लास कवर को क्रिएट किया है।
Samsung Galaxy S10 Lite, Note 10 Lite: सैमसंग ने हाल ही में Galaxy A51 और Galaxy A71 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है लेकिन आने वाले दिनों में दो और मिड-रेंज़ सैमसंग स्मार्टफोन (Mid-Range Smartphones) को लॉन्च कर सकती है। Korea Herald के अनुसार, दो कथित डिवाइस गैलेक्सी एस10 लाइट और नोट 10 लाइट हो सकते हैं।
आगामी Samsung स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी नोट 10 के ज्यादा स्ट्रीम्लाइन्ड वर्जन हो सकते हैं। Korea Herald की रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों ही फोन सबसे पहले भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं। नए सैमसंग स्मार्टफोन बेहतरीन बिल्ड, इंप्रूव्ड कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ आ सकते हैं। एस पेन के साथ गैलेक्सी नोट 10 लाइट सबसे किफायती स्मार्टफोन हो सकता है।
Samsung Galaxy M31: Galaxy M30 के अपग्रेड वर्जन गैलेक्सी एम31 को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग के इस आगामी स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन उम्मीद है कि यह फोन इंप्रूव्ड कैमरा सिस्टम, बेहतर इंटरनल प्रोसेसर और Android 10 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ उतारा जा सकता है। लॉन्च के बाद आगामी Samsung फोन की सीधी भिड़ंत Realme 5 और Redmi Note 8 से हो सकती है।
Samsung Galaxy Buds 2: कई रिपोर्ट्स से इस बात का संकेत मिला है कि सैमसंग अपने Galaxy Buds के नए वर्जन पर काम कर रही है। हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कंपनी ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को फरवरी में Galaxy S11 और Galaxy Fold 2 के साथ लॉन्च कर सकती है। Galaxy Buds 2 की सीधी भिड़ंत Apple के पॉपुलर AirPods Pro से होगी।
Galaxy Tab S6 5G: सैमसंग अगले साल Galaxy Tab S6 के नए वर्जन को लॉन्च कर सकती है। कंपनी की कोरियाई वेबसाइट पर टैबलेट की प्रमोशन शुरू कर दी गई है, हालांकि अभी गैलेक्सी टैब एस6 5जी से पर्दा नहीं उठाया गया है। फिलहाल टैबलेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन से पर्दा नहीं उठाया गया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि Samsung का यह नया टैबलेट जल्द लॉन्च किया जा सकता है।