Samsung Galaxy Note 9 Price, Specs, Features Launch: सैमसंग आज इंटरनेशनल मार्केट में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग के आलाव कई नए फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें ऐसा वायरलेस चार्जिंग फीचर मिल सकता है जिससे सैमसंग की स्मार्टवॉच भी चार्ज हो सकती है। इसके अलावा इसमें S पैन भी मिलने वाला है, वो भी कई कलर्स में। फोन में बड़ी डिस्प्ले भी मिलने वाली है उम्मीद की जा रही है कि इसमें 6.4 इंच की क्यूएचडी प्लस सुपर एमोलिड इनफिनिटी डिस्प्ले मिलेगी। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लाइव देखा जा सकता है। इसकी लाइव लॉन्चिंग सैमसंग के यूट्यूब चैनल पर देखी जा सकती है।

फ्लिपकार्ट इसके भारत आने के संकेत दे रहा है, हालांकि, यह भारत कब आएगा इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की कीतम के बारे में कंपनी ने पहले ही हिंट दे दी है कि इस स्मार्टफोन की कीमत किफायती होगी। इसकी भारत में शुरूआती कीमत 64,000 रुपए हो सकती है। यह कीमत इसके 128GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की हो सकती है, वहीं इसके 512 GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 82,800 रुपए हो सकती है।

Live Blog

Samsung Galaxy Note 9 Price, Specs, Features Launch Live Streaming

Highlights

    21:57 (IST)09 Aug 2018
    लॉन्चिंग सेरेमनी की तस्वीरें
    20:24 (IST)09 Aug 2018
    क्या होगी कीमत और कब मिलेगा?

    91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की कीमत 72,990 रुपए होगी। यह इसके बेस स्टोरेज मॉडल का दाम है। ग्लोबल लॉन्च के तकरीबन एक हफ्ते के भीतर यह भारत में लॉन्च किया जाएगा। यानी अपने यहां इसे 12 से 16 अगस्त के बीच लॉन्च किया जाएगा, जबकि इसकी बिक्री सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू की जाएगी।

    20:06 (IST)09 Aug 2018
    इवेंट के लिए तैयार है कंपनी

    20:04 (IST)09 Aug 2018
    फ्लिपकार्ट पर होगा एक्सक्लूसिव

    सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन का लिस्टिंग पेज फ्लिपकार्ट पर पहले से ही लाइव है, जहां बताया जा रहा है कि यह फोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर भी मिलेगा। लोग इस फोन के बारे में अधिक जानकारियां हासिल करने के लिए 'नोटिफाई मी' के विकल्प पर जा सकते हैं। जैसे ही ये स्मार्टफोन उपलब्ध होगा, वैसे ही लोगों को इसके बारे में सूचित किया जाएगा।

    20:02 (IST)09 Aug 2018
    कितने बजे होगा कार्यक्रम?

    सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में आज लॉन्च किया जाएगा। भारतीय समयानुसार, यह कार्यक्रम शाम साढ़े आठ बजे होगा। सैमसंग कंपनी इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय वेबसाइट पर करेगी। कंपनी इसके अलावा फेसबुक और टि्वटर अकाउंट पर भी अपडेट्स देती रहेगी।