सैमसंग ने मंगलवार शाम नया Galaxy Note 7 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह लॉन्चिंग न्यूयॉर्क और रियो डे जेनेरियो में हुए गैलेक्सी नोट अनपैक्ड 2016 इवेंट के दौरान की गई। नया गैलेक्सी नोट 19 अगस्त से उपलब्ध होगा, जो ब्लू, गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक जैसे चार कलर ऑपशन में मिलेगा। हालांकि इसके भारत में 11 अगस्त को लॉन्च होने की संभावना है।
गैलेक्सी नोट 7 में सबसे खास है इसका आइरिस स्कैनर, जोकि इस फीचर के साथ सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है। कंपनी का दावा है कि ऐसा आइईरिस स्कैनर बनाने में कंपनी को 5 साल का वक्त लगा। इसके जरिए स्क्रीन लॉक और ओपने करने के लिए बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। पुराने गैलेक्सी नोट स्मार्टफोन की तरह इसके साथ भी S Pen स्टाइलस दिया गया है, जो पहले से और बेहतर काम करेगा। इस बार एस-पेन का उपयोग आप पानी के अंदर भी कर सकते हैं।
नया गैलेक्सी पानी व धूल अवरोधक है। यदि आप फोन से एस-पेन को निकाल देते हैं तो भी फोन में पानी जाने का खतरा नहीं है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस7 की तरह इसमें भी आपको ऑलवेज ऑन डिसप्ले फीचर मिलेगा। अमेरिका में फोन के लिए प्री-ऑर्डर बुधवार से शुरू हो चुके हैं। हालांकि कपंनी ने फिलहाल कीमत की जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि कीमत 60,000 रुपए के आसपास ही होगी।
वीडियो में देखिए एक झलक-
https://twitter.com/SamsungMobile/status/760495711083307008
गैलेक्सी नोट 7 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.7 इंच का Curved स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजोल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। इसमें स्नैपड्रैगन 820 चिप क्वालकॉम प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है। इस बार कंपनी ने इंटरनल स्टोरेज में बड़ा बदलाव किया है। 64 जीबी इंटरनल मैमोरी 64 जीबी को बढ़ाकर 256 जीबी तक कर सकेंगे। नोट 7 में f/1.7 लेंस वाला 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी पावर है।
Read More: रिंगिंग बेल्स का दावा, डिलीवर हो रहे हैं 65 हजार फ्रीडम 251 स्मार्टफोन, पहले हैंडसेट फिर पैसा
https://twitter.com/SamsungMobileIN/status/760502606645125120
https://twitter.com/SamsungMobileIN/status/760499021479829504