Samsung Galaxy Note 10 Lite Price, samsung mobile price: नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि Samsung ने हाल ही में अपने सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट की कीमत में कटौती की है, इस फोन का दाम 4000 रुपये कम कर दिया गया है। क्या है Samsung Phone की नई कीमत आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं। बता दें कि फोन के साथ ग्राहकों को कैशबैक भी मिलेगा, लेकिन कैसे आइए बताते हैं।

Samsung Galaxy Note 10 Lite Price in India

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट के 6 जीबी रैम वेरिएंट को अब 41,999 रुपये के बजाय 37,999 रुपये तो वहीं इस फोन का 8 जीबी रैम मॉडल 43,999 रुपये के बजाय 39,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

इसका मतलब दोनों ही मॉडल की कीमतें 4000 रुपये कम कर दी गई हैं। सैमसंग डॉट कॉम पर लिस्टिंग के अनुसार, सिटी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 5000 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा।

5000 रुपये का अगर आपको कैशबैक मिल जाता है तो इस फोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट आपको 32,999 रुपये में तो वहीं इसका 8 जीबी रैम वेरिएंट आपको 34,999 रुपये में पड़ेगा। अगर आपके पास सिटी बैंक का कार्ड नहीं है तो भी आप 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको N2KOFF कोड का इस्तेमाल करना होगा।

Samsung Galaxy Note 10 Lite specifications

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में 6.7 इंच फुल-एचडी+ (2400×1080 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल डेनसिटी 394 पिक्सल प्रति इंच है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.7 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 9810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 8 जीबी दो रैम ऑप्शन हैं।फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो जान फूंकने के लिए 4,500 mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

इसके अलावा यह बिल्ट-इन एस पेन सपोर्ट के साथ आता है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 76.1 x 163.7 x 8.7 मिलीमीटर और वज़न 199 ग्राम है।

Galaxy Note 10 Lite Camera

फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे मिलेंगे, डुअल पिक्सल ऑटोफोकस के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है, इसका अपर्चर एफ/2.2 है।

‘सस्ते’ चीनी मोबाइल फोन्स का भारतीय जब करेंगे बहिष्कार, तब क्या बचेगा विकल्प? जानिए

Airtel vs Jio vs Vodafone: हर रोज 2GB डेटा वाले प्लान्स, किस कंपनी के प्लान में है ज्यादा फायदा, जानें बेनिफिट्स