Samsung Galaxy Note 10 Lite Specifications: सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट से संबंधित लीक पिछले काफी समय से सामने आ रहे हैं। Samsung ब्रांड के इस आगामी स्मार्टफोन को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। याद करा दें कि कुछ समय पहले Galaxy Note 10 Lite के कथित ऑफिशियल रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) और कीमत लीक हुई थी और अब आगामी Samsung Smartphone के सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में एक्सीनॉस 9810 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। याद करा दें कि Galaxy S9 सीरीज़ में भी इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था। Galaxy Note 10 Lite Camera की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं।
WinFuture की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में 6.7 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एचडीआर एमोलेड डिस्प्ले हो सकता है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 398 पिक्सल प्रति इंच है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Galaxy Note 10 Lite स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित वनयूआई 2.0 पर चलेगा।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट में 2.7 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी (यूएफएस स्टोरेज) हो सकती है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
Samsung Galaxy Note 10 Lite Camera: सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे हो सकते हैं, इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7 हो सकता है। साथ में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर/2.2, 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, अपर्चर एफ/2.0 है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह 60 फ्रेम प्रति सेकेंड पर 4K वीडियो और अल्ट्रा-स्लो मोशन मोड के साथ आ सकता है।