Samsung Galaxy M55s 5G: सैमसंग ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम55एस 5जी लॉन्च कर दिया है। नया Samsung Galaxy M55s 5G कंपनी के गैलेक्सी एम55 5G का अपग्रेड वेरियंट है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस मिड-रेंज फोन में OIS सपोर्ट वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए गैलेक्सी एम55एस 5G में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…

Samsung Galaxy M55s 5G Price

सैमसंग गैलेक्सी एम55एस 5जी स्मार्टफोन को देश में तीन वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम वव 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट के दाम का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है।

आधे से कम कीमत पर Google Pixel 8 स्मार्टफोन, Flipkart Big Billion Days में धमाकेदार ऑफर, चेक करें डील

डिवाइस की बिक्री 26 सितंबर से ऐमजॉन इंडिया, सैमसंग इंडिया, सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और पार्टनर रिटेल स्टोर पर शुरू होगी। फोन को SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए लेने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।

Samsung Galaxy M55s 5G Features

सैमसंग गैलेक्सी एम55एस 5जी स्मार्टफोन को तीन-टोन वाले यूनीक बैक पैनल के साथ पेश किया गया है। डिवाइस दो थंडर ब्लैक और कोरल ग्रीन कलर में लिया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है जो फुलएचडी+ (2400×1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है।

OnePlus Nord CE3 5G पर बड़ा डिस्काउंट, 50MP कैमरे वाले इस फोन पर हजारों का फायदा, जानें क्या है धमाकेदार डील

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगैन 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है और ग्राफिक्स के लिए Adreno 644 मौजूद है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OneUI 6.1 दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 8GB रैम व 128GB स्टोरेज, 8GB व 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम व 256 दीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाने का विकल्प मिलता है।

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए सैमसंग ने इस फोन में अपर्चर एफ/1.8 और OIS के साथ 50MP प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन से 30fps पर 4K रिकॉर्डिंग का विकल्प मिलता है। फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Samsung Galaxy M55s 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम, 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और Samsung Knox Vault दिए गए हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.9 x 76.5 x 7.8mm और वजन 180 ग्राम है।