Samsung Galaxy M54 Launched: Samsung पिछले कुछ समय से लगातार मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। कंपनी ने कुछ महीने महले ही अपनी फ्लैगशिप Galaxy S23 Series के स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। अब सैमसंग का ध्यान मिड-रेंज पर है और कंपनी एक के बाद एक A-Series व M-Series के हैंडसेट बाजार में उपलब्ध करा रही है। Samsung Galaxy M54 स्मार्टफोन को दक्षिण कोरियाई कंपनी ने मिडिल ईस्ट में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन मं 6.7 इंच डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें नए सैमसंग गैलेक्सी एम54 स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…
Samsung Galaxy M54 Features
सैमसंग गैलेक्सी एम54 स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 2400 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। डिवाइस में सैमसंग का एक्सीनॉस 1380 प्रोसेसर मिलता है जो 5nm प्रोसेस पर बेस्ड है।
गैलेक्सी एम54 स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। स्टोरेज के लिए फोन में 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम54 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है जो OIS सपोर्ट के साथ आते हैं। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।
Samsung Galaxy M54 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है जिस पर कंपनी की One UI 5.1 दी गई है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
अभी तक सैमसंग ने अपने इस लेटेस्ट हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, उम्मीद है कि जल्द ही फोन को और बाजारों में भी लॉन्च किया जाएगा।