Samsung जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम54 5जी से पर्दा उठा सकती है। इससे पहले कंपनी ने इसी साल (2022) में गैलेक्सी एम53 5जी से पर्दा उठाया था। Samsung Galaxy M54 5G के फीचर्स को लेकर कई रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आ चुकी है। अब एक बार फिर आने वाले गैलेक्सी फोन को लेकर जानकारी मिली है।
The Pixel नाम के एक यूट्यूब चैनल ने गैलेक्सी एम54 5जी के फीचर्स का खुलासा किया है। आपको बताते हैं नए सैमसंग फोन के बारे में अब तक पता चली जानकारी के बारे में…
Samsung Galaxy M54 5G Details
यूट्यूब चैनल का दावा है कि M- Series के अगले स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। टिप्स्टर ने यह भी जिक्र किया है कि स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी होगी। फोन में 25 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने का दावा किया गया है।
टिप्स्टर ने अपने वीडियो प्लैटफॉर्म पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो के मुताबिक, चर्चित डिवाइस में 6.67 इंच फुलएचडी+ sAMOLED स्क्रीन होगी। इसके अलावा स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन भी मिलेगी।
उम्मीद है कि डिवाइस को 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हैंडसेट में रियर पर 12 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल टेरिटरी सेंसर मिल सकते हैं। फोन में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलने की उम्मीद है। कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी एम54 में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 6ई, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
सैमसंग गैलेक्सी एम54 5जी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने की उम्मीद है। बता दें कि सैमसंग का यह चर्चित फोन, गैलेक्सी एम53 5जी का अपग्रेड वेरियंट होगा।
इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी एम53 5जी को 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया था। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिस्प्ले के लिए स्मार्टफोन में 6.7 इंच sAMOLD+ फुलएचडी+ स्क3ईन है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।