सैमसंग ने अपने गैलेक्सी M53 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट अनाउंस कर दी है ये स्मार्टफोन 22 अप्रैल को दोपहर 12 बजे भारतीय समय के अनुसार लॉन्च होगा। आपको बता दें इस साल में सैमसंग की M सीरीज का ये दूसरा स्मार्टफोन है इससे पहले कंपनी M33 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है।
अगर आप भी इस Galaxy M53 5G खरीदना चाहते हैं तो अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर जाकर नोटिफाई मी पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा ये स्मार्टफोन सैमसंग की वेबसाइट पर भी मौजूद रहेगा।
Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन से पहले कंपनी बीते साल M52 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च कर चुकी है जिसकी कीमत 25,999 रुपये है ऐसे में गैलेक्सी M53 5G स्मार्टफोन की कीमत भी इसके आसपास होने की संभावना है।
अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन में sAMOLED+ Infinity-O डिस्प्ले और कॉरनिक गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के लिए मिलेगा। स्मार्टफोन की डिस्प्ले का रिफ्रेशिग रेट 120HZ होगा इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की स्क्रीन मिलेगी।
Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन की लीक हुई डिटेल्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड, 2MP macro और 2MP डेप्थ सेंसर मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 25W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं Samsung Galaxy M53 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेसिटी 900 प्रोसेसर मिलेगा।