Samsung Galaxy M52 5G स्मार्टफोन को खरीदने का बढ़िया मौका है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस हैंडसेट को लिमिटेड पीरियड ऑफर में 30 प्रतिशत से ज्यादा की छूट पर लिया जा सकता है। बता दें कि फोन को पिछले साल 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी में 120 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। गैलेक्सी एम52 5जी पर क्या ऑफर है और आप इस पर कितने पैसे बचा सकते हैं, आइये आपको बताते हैं फोन के फीचर्स और ऑफर्स के बारे में सबकुछ…

Samsung Galaxy M52 5G price in India
सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 20,999 रुपये में उपलब्ध है। बता दें कि फोन को देश में 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यानी हैंडसेट पर करीब 9,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि यह डिस्काउंट कीमत सिर्फ रिलायंस डिजिटल पर लिमिटेड पीरियड के लिए ही उपलब्ध है। हालांकि, फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि यह डिस्काउंट पीरियड कब तक चलेगा।

इसके अलावा रिलायंस डिजिटल से सैमसंग गैलेक्सी एम52 को सिटी बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए शॉपिंग करने पर भी 1,500 रुपये कैशबैक भी मिल जाएगा। गौर करने वाली बात है कि यह डिस्काउंट सिर्फ रिलायंस डिजिटल पर ही दिया जा रहा है। ऐमजॉन और सैमसंग इंडिया की साइट पर यह फोन अभी भी 24,999 रुपये में ही उपलब्ध है।

पिछले साल सितंबर में भारत में एंट्री करने वाला सैमसंग का यह फोन ब्लेजिंग ब्लैक और आइसी ब्लू कलर में आता है।

Samsung Galaxy M52 5G specifications
सैमसंग गैलेक्सी एम52 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 जबकि रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 6 जीबी व 8 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। फोन में 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी एम52 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम52 में 5जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।