Samsung Galaxy M42 स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस स्मार्टफोन को बीते अप्रैल माह में भारत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 5G रेडी फीचर दिया गया है। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एम 42 5जी को बीते सप्ताह 21999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था, जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। लेकिन अब इसे सैमसंग की ऑफिशिल साइट से एक हजार रुपये सस्ता खरीदने का मौका मिल रहा है। हमें कार्ट करने के बाद 20999 रुपये कीमत नजर आई।
Samsung Galaxy M42 5G specifications
सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो एक वॉटरड्रॉप टाइप नॉच के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में फुलएचडी प्लस स्क्रीन नहीं है और न ही हाई रिफ्रेश रेट दिया है। यह फोन सैमसंग पे और सैमसंग नोक्स के साथ आता है, जो एक सिक्योरिटी फीचर है।
Samsung Galaxy M42 5G feature
सैमसंग गैलेक्सी एम 42 5जी स्मार्टफोन में 750जी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। इसमें 5000 एमएएएच की बैटरी दी गई है, जो 15 वाट के फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है।
Samsung Galaxy M42 5G camera setup
Samsung Galaxy M42 स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 42 मेगापिक्सल का सैमसंग जीएम2 सेंसर दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
