सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी (Samsung Galaxy M42 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी, 15 वाट का चार्जर और 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। सैमसंग का ये फोन भारत में अब तक का सबसे सस्ता 5जी फोन है। कंपनी ने इस फोन के साथ इंट्रोडक्टरी प्लान भी दे रही है, जिसके बाद इस पर डिस्काउंट भी मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी एम 42 5जी इस साल भारत में एम सीरीज का चौथा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी सैमसंग गैलेक्सी एम 12, सैमसंग गैलेक्सी एम02 और गैलेक्सी एम02एस को लॉन्च कर चुकी है। सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी फोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है, जिसे इंट्रोडक्टरी प्लान के तहत 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इन्हें भी पढ़ेंः 5000mAh बैटरी और 64MP कैमरा वाला सैमसंग का फोन मिल रहा है सस्ता

सैमसंग गैलेक्सी एम 42 5जी के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी में 6.6 इंच का एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। यह फोन ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट दिया है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज है। इस फोन में अधिकतम 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एम 42 5जी का कैमरा सेटअप

सैमसंग गैलेक्सी एम 42 5जी बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जिसमें एफ/1.8 का लेंस है, जबकि 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। साथ ही एक 5 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो एक मैक्रो लेंस है। इस फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी एम 42 5जी की बैटरी और अन्य फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी एम42 5जी में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 18 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड वनयूआई 3.1 पर काम करता है। साथ ही यह फोन ब्लूटूथ 5, टाइप सी यूएसबी केबल और 3.5 एमएम का जैक दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी एम 42 5जी का कैमरा सेटअप

सैमसंग गैलेक्सी एम 42 5जी दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है, 6जीबी रैम वेरियंट की कीमत 21999 रुपये है, जबकि 8जीबी रैम वेरियंट की कीमत 23999 रुपये है। इस फोन की बिक्री अमेजन इंडिया, सैमसंग ऑनलाइन पर 1 मई से होगी। यह फोन प्रिज्म डॉट ब्लैक, प्रिज्म डॉट ग्रे, प्रिज्म डॉट व्हाइट कलर में मिलेगा। कंपनी इंट्रोडक्टरी प्लान के तहत 6जीबी रैम को 19,999 रुपये में बेचेगी, जबकि 8जीबी रैम वेरियंट को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।